Advertisment

हरदोई चौराहा के पास सराय खास में बनेगा GST कार्यालय, डीएम ने 2000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की

शाहजहांपुर में जीएसटी कार्यालय का स्थायी भवन हरदोई चौराहा के पास सराय खास में बनेगा। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 2000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर दी है। पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव आमंत्रित, डीपीआर बनने के बाद तीन मंजिला भवन का निर्माण शुरू होगा।

author-image
Ambrish Nayak
dmdharmendra

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। लंबे समय से किराए के भवन में संचालित जीएसटी कार्यालय अब अपने स्थायी भवन में शिफ्ट होगा। नया कार्यालय हरदोई चौराहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे गांव सराय खास में बनेगा। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इसके लिए 2000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर दी है।

व्यापारियों व अधिवक्ताओं के लिए बनेगा प्रतीक्षा कक्ष 

कार्यालय फिलहाल पिछले तीन साल से मोहम्मदी रोड पर किराए के भवन में चल रहा है। स्थायी भवन के लिए पहले नियामतपुर, आवास विकास और हथौड़ा में जमीन तलाश की गई थी लेकिन अंत में सराय खास को उचित पाया गया। भवन निर्माण का कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है। डीपीआर तैयार होने के बाद तीन मंजिला भवन का निर्माण शुरू होगा। इसमें व्यापारियों व अधिवक्ताओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष अधिकारियों के कक्ष और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण हेतु सदर तहसील क्षेत्र में जगह तलाश की जा रही है। नोडल अधिकारी, उपायुक्त राज्य कर प्रवेश तोमर ने बताया कि डीएम ने भूमि आवंटन कर दिया है और शीघ्र ही शासन को प्रस्ताव भेजकर भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Weather: शाहजहांपुर में गर्मी का असर तेज, पारा 34 डिग्री पार

एडीएम पहुंचे तो बंद मिला ग्राम पंचायत सचिवालय, ताला खुलवाया तो गायब मिला कंप्यूटर, जांच के निर्देश

छात्र संसद के निर्वाचित प्रतिनिधियों को एसपी ने लगाए बैज, बोले -लक्ष्य तय करें, संघर्ष और त्याग से ही मिलेगी सफलता

Advertisment

पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही होंगे जब्त, डीएम बोले– 10 दिन में बंद होंगे एनएच-30 के अवैध कट

जनपद में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर सख्ती, जिलाधिकारी बोले– हर हाल में बंद हों स्कूल

Advertisment
Advertisment