/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/died-in-the-accident-2025-11-25-15-01-07.jpeg)
शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे पर युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी बोली- हादसा नहीं पुरानी साजिश निकली है Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर सोमवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना ने हत्या की आशंका को जन्म दे दिया है। ढाई गांव के पास हिट-भट्टा के समीप हुई इस घटना में 35 वर्षीय ओमपाल की मौत हो गई। मृतक की पत्नी माला देवी ने आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि पूर्व विवाद के चलते की गई साजिशन हत्या है।
ससुराल से लौटते समय हुआ हादसा
मूल रूप से ढाई गांव निवासी ओमपाल कांठ थाना क्षेत्र के काकरघटा स्थित अपनी ससुराल में रहते थे। सोमवार को वे ढाई गांव आए थे। घर लौटते समय हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
पुलिस ने भेजा शव पोस्टमॉर्टम
सूचना मिलते ही मिर्जापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कुछ घंटों बाद मृतक की पत्नी माला देवी भी घटनास्थल पर पहुंचीं और रो-रोकर आरोप लगाए कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि उनके पति को खत्म करने की साजिश है।
पहले मिल चुकी थीं जान से मारने की धमकियां
मृतक की पत्नी माला देवी का कहना है कि कुछ समय पहले परिवारिक विवाद के चलते उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिली थीं। उनका दावा है कि हत्यारे ने दुर्घटना का रूप देकर साजिश के तहत उनकी जान ली है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही माला देवी के आरोपों को भी जांच में शामिल कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
ओमपाल अपने पीछे पत्नी माला देवी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। बच्चे सिर्फ 13, 10 और 8 साल के हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अब परिवार की नजर न्याय और निष्पक्ष जांच पर टिकी हुई है।
यह भी पड़ें
पुलिसिंग की परख को शाहजहांपुर एसपी ने आधी रात को लिया रिस्पॉन्स टाइम टेस्ट
शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे पर सीएनजी गैस लीक आधे घंटे तक रूका यातायात, बड़ा हादसा टला
शाहजहांपुर में फिर हमला चाइनीज मांझे का छात्र गंभीर घायल, मौतों के बाद भी नहीं थम रही बिक्री
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)