Advertisment

पुलिसिंग की परख को शाहजहांपुर एसपी ने आधी रात को लिया रिस्पॉन्स टाइम टेस्ट

शाहजहांपुर में पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता परखने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने आधी रात मानक समय की जांच कराई। तीन थानों को आपात सूचना भेजी गई, जिनमें सभी टीमें 10 मिनट के अंदर पहुंचीं। कुछ पुलिसकर्मी बिना सुरक्षा किट के मिले, जिन पर सख्त चेतावनी जारी हुई।

author-image
maharaj singh
देर रात शाहजहांपुर पुलिस की तैयारी की जांच एसपी ने लिया रिस्पॉन्स टाइम टेस्ट

देर रात शाहजहांपुर पुलिस की तैयारी की जांच एसपी ने लिया रिस्पॉन्स टाइम टेस्ट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। जिले में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने देर रात एक विशेष अभ्यास कराया। एसपी ने खिरनीबाग रामलीला मैदान के पास अचानक एक घटना की सूचना देकर तीन थानों की पुलिस टीमों का रिस्पॉन्स टाइम परखा।

10 मिनट में पहुंचे तीनों थानों के पुलिसकर्मी

इस अभ्यास में थाना सदर बाजार, चौक कोतवाली और थाना आरसी मिशन की पुलिस को शामिल किया गया। एसपी ने उन्हें तुरंत मौके पर पहुंचने और सुरक्षा किट साथ रखने के निर्देश दिए थे। सूचना भेजने के बाद सभी पुलिस टीमें 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गईं।

सदर थाना की पुलिस सबसे तेज, केवल 3 मिनट में पहुंची

रामलीला मैदान से सबसे निकट होने के चलते सदर बाजार थाना पुलिस मात्र तीन मिनट में मौके पर पहुंच गई। इस त्वरित पहुंच को एसपी ने सराहा और इसे उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

कुछ पुलिसकर्मी बिना सुरक्षा किट, एसपी ने लगाई फटकार

अभ्यास के दौरान कुछ पुलिसकर्मी बिना सुरक्षा किट के पहुंचे, जिस पर एसपी द्विवेदी ने तत्काल कारण पूछा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना किट के पहुंचना गंभीर लापरवाही है, और आगे से ऐसी घटना दोबारा न हो।

Advertisment

उद्देश्य: आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना

एसपी राजेश द्विवेदी ने स्पष्ट कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे अभ्यास पुलिस बल की तैयारी को परखते हैं, जिससे आपात स्थिति में तेज, प्रभावी और व्यवस्थित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पड़ें 

शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे पर सीएनजी गैस लीक आधे घंटे तक रूका यातायात, बड़ा हादसा टला

शाहजहांपुर में फिर हमला चाइनीज मांझे का छात्र गंभीर घायल, मौतों के बाद भी नहीं थम रही बिक्री

Advertisment

शाहजहांपुर में सड़क सुरक्षा के नाम पर लापरवाही परिवार की खुशियां मातम में बदलीं पत्थर बना मौत का कारण तिलक में जाने वाले चाचा-भतीजे की मौत

उपचार के लिए लखनऊ जा रही एंबुलेंसकी टूरिस्ट बस से टक्कर, शाहजहांपुर के युवक और उसकी मां की मौत, तीन लोग घायल

Advertisment
Advertisment