/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/weather-2025-08-05-09-15-31.jpeg)
वर्षा से जलभराव Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शाहजहांपुर समेत पूरे प्रदेश में झमाझम वर्षा हो रही है। जनपद में 12 घंटे के भीतर 150 मिमी वर्षा का आंकडा दर्ज किया गया है। जबकि 48 घंटे के भीतर 229 मिमी वर्षा हुई है। भारी वर्षा से नदियों का जलस्तर बढ गया है। गंगा, रामगंगा, खन्नौत, गर्रा समेत सभी नदियां उफान पर है। भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। डीएम ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विज्ञानियों ने कल यानी छह अगस्त से बारिश थमने के संकेत दिए हैं।
राज्य कृषि मौसम केंद्र ने पूरे प्रदेश में वर्षा के संकेत दिए थे, जो सच साबित हुए। प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, मैनपुरी, इटाह, हाथरस, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, में मेघगर्जना के साथ भारी वर्षा की जानकारी मिली है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा के वेग की पछुआ हवा भी चली। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। लगाातार हो रही बरसात से अधिकतम तापमान गिरकर 29.3 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। आर्द्रता 98 प्रतिशत हो गई है। मौसम विज्ञानियों ने अब भारी बरसात के संकेत दिए है !
प्रदेश के इन जिलों में शाम तक होगी झमाझम बारिश, गिर सकती बिजली
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/weather-rain-2025-08-05-09-24-21.jpeg)
राज्य कृषि मौसम केंद्र ने महोबा, बांदा, हमीरपुर, फ़तेहपुर, जालौन, कानपुर नगर, झाँसी, इटावा, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, हापुड़, अमरोहा, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनग शामली, सहारनपुर, में मेघगर्जन के साथ से हल्की से मघ्यम वर्षा के साथ ही 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा हवा चलने के संकेत दिए है। हरदोई, सीतापुर, बहराइच, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, में आकाशीय बिजली की भी संभावना जताई है।
छह अगस्त से मिल सकती राहत
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/weather-rain-2025-08-05-09-17-29.jpeg)
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा अतुल सिंह ने बताया मंगलवार शाम तक वर्षा का प्रभाव बना रहेगा। छह अगस्त यानी बुधवार को वर्षा थम सकती है, लेकिन बादल छाए रहेंगे।
वर्षा से शहर में जल भराव
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/rain-effect-2025-08-05-09-31-37.jpeg)
भारी वर्षा के कारण शहर में जगह जगह जलभराव हो गया है। आवागमन भी बाधित हुआ है। शहर के टाउनहाल, अंटा चौरहा, झंडा आदि निचले इलाकों में जलभराव के कारण वहां का जनजीवन अस्तव्यत बना हुआ है। सुभाष नगर में जलभराव से लोग सहम गए है। दरअसल यहां गत वर्ष जुलाई में बाढ आने से लोगों को बडा नुकसान हुआ था।
गर्रा समेत नदियों का जलस्तर बढा
गंगा, रामगंगा, गर्रा, खन्नौत, बहगुल समेत सभी नदियों का जलस्तर बढ गया है। गंगा नदी में सोमवार शाम तक 80 हजार क्यूसेक पानी छोडा जा रहा था, जो मंगलवार को बढ सकता है। गर्रा नदी में भी छह हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोडा गया है, आज यानी मंगलवार शाम तक मात्रा बढ सकती है। नदियों के जलस्तर में दो से ढाई मीटर तक की वृद्धि दर्ज हो सकती हे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन बाढ बचाव के लिए पूरी तरह सतर्क व तैयार है।
यह भी पढें
मौसम : सात अगस्त तक झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी... आज भी होगी बारिश
रोजा और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशनों का डीआरएम ने किया निरीक्षण
रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में तीन दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा
अलीगढ़ में आज तीन घंटे तक रहेगा मेगा ब्लाॅक, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित