Advertisment

सब्जी लेने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत, पोस्टमार्टम हाउस में हुई पहचान

लखीमपुर के उचौलिया क्षेत्र के सेंडा मजरा गांव निवासी 24 वर्षीय युवक सब्जी लेने निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। अगले दिन पुलिस ने सड़क हादसे में घायल युवक की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचने पर स्वजनों को मुनेश का शव मिला।

author-image
Ambrish Nayak
604036e1-93af-4bc6-bb97-1d9346362167_1755508491051

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। उचौलिया थाना क्षेत्र के सेंडा मजरा गांव का 24 वर्षीय युवक मुनेश शुक्रवार शाम सब्जी खरीदने घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाला मुनेश रात तक घर न पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

जब घर नहीं लौटा..गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे स्वजन

शनिवार को स्वजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि एक युवक का एक्सीडेंट हुआ है और उसे शाहजहांपुर के अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी मिलने पर परिजन वहां पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है और शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा चुका है।


पोस्टमार्टम हाउस में स्वजनों ने शव की पहचान मुनेश के रूप में की। वह पांच भाइयों में मंझला था। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

मेरठ के बाद राजस्थान में शाहजहांपुर के युवक की हत्या, नीले ड्रम में मिला शव, पत्नी-बच्चे लापता

Advertisment

नीले ड्रम में छुपाई पति की लाश, गलाने के लिए डाला नमक, तीन बच्‍चों और प्रेमी के साथ पत्‍नी फरार

तेज रफ्तार ई-ऑटो पलट गया कहर, चार साल के मासूम की मौत

गुरुकुल में अनसुलझी मौत: हॉस्टल रूम में जो हुआ, वो कोई नहीं बता रहा... पर पोस्टमार्टम ने सब खोल दिया

Advertisment
Advertisment