/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/four-students-come-under-police-investigation-2025-07-11-16-06-39.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । रुद्रपुर क्षेत्र स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा छह के छात्र अनुराग यादव की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को मृतक के परिजन जब दर्जनों ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने जब स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी तो पुलिस ने पहले एफआईआर में हीला-हवाली की कोशिश की, जिस पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और थाने में जमकर हंगामा हुआ। देर शाम जाकर पुलिस ने प्रबंधक समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
अनुराग यादव (उम्र लगभग 11 वर्ष), निवासी रामखेड़ा, छिबरामऊ, जिला कन्नौज, का प्रवेश 12 अप्रैल को गुरुकुल महाविद्यालय में कराया गया था। बीते आठ जुलाई को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पहले इसे सामान्य मौत बताने की कोशिश हुई, लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो परिजनों के होश उड़ गए। रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट और हड्डी टूटने की पुष्टि हुई, जिससे यह साफ हो गया कि मामला सामान्य नहीं बल्कि हत्या की ओर इशारा कर रहा है।
परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन बीते कई दिनों से अनुराग से उनकी बातचीत नहीं होने दे रहा था। जब तक मौत की सूचना दी गई, तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/tilhar-thana-2025-07-11-16-04-23.jpg)
पुलिस जांच के घेरे में चार छात्र, मेडिकल जांच होगी
पुलिस जांच में अनुराग के साथ हॉस्टल में सोने वाले चार छात्र भी संदिग्ध पाए गए हैं। गुरुवार को एसओजी और सीओ प्रशिक्षु की टीम ने इनसे घंटों पूछताछ की। एक छात्र को घटनास्थल पर ले जाकर परिजनों की मौजूदगी में घटनाक्रम का निरीक्षण कराया गया। अब इन चारों छात्रों का मेडिकल परीक्षण भी मेडिकल पैनल की निगरानी में कराया जाएगा।
छात्रों में डर का माहौल, कई लौटे घर
विद्यालय परिसर में लगातार पुलिस की मौजूदगी से अन्य छात्र भयभीत हैं। गुरुवार शाम तक करीब 30-35 छात्र अपना सामान समेटकर घर लौट चुके हैं। वहीं प्रबंधन पूरी तरह दबाव में दिख रहा है। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है। पुलिस हर तथ्य को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
अनुराग हत्याकांड में बड़ा खुलासा, खून से सना कपड़ा, डंडा मिला: 6 टीमें जांच में जुटीं
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा
डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक