/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/25-dd1-2025-11-25-13-45-44.png)
नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख लेकर भेज दिया दुबई शाहजहांपुर की युवती बोली अनैतिक काम का दबाव, विरोध पर की मारपीट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क) Photograph: (सोशल मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बंडा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती के साथ दुबई नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। आरोप है कि नौकरी के बजाय अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया गया। पीड़िता किसी तरह वापस लौटी और अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगा रही है।
1200-1300 दिरहम के वेतन का लालच, डेढ़ लाख की मांग
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने दुबई में होटल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। 1200-1300 दिरहम की सैलरी बताई गई और इसके बदले डेढ़ लाख रुपये मांगे गए। युवती ने 26 अगस्त को ऑनलाइन व नकद दोनों रूप में राशि दे दी, जिसके बाद उसे वीजा मिलने की बात कही गई।
टूरिस्ट वीजा देखकर अधिकारियों ने रोका, नौकरी भी नहीं मिली
पीड़िता 7 अक्टूबर को अमृतसर से दुबई पहुंची, जहां इमिग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि उसके पास टूरिस्ट वीजा है, वर्क वीजा नहीं दिया जा सकता। इसके बाद वह आरोपी के बताए एक व्यक्ति के साथ होटल पहुंची। वहां वह पंजाब और नेपाल की तीन अन्य युवतियों के साथ रही, लेकिन किसी को नौकरी या वर्क वीजा नहीं दिया गया।
नाइट क्लब में काम करने का दबाव, विरोध किया तो की अश्लील हरकत
पीड़िता ने जब नौकरी न मिलने की शिकायत की, तो आरोपी ने नाइट क्लब और होटलों में काम कर पैसे कमाने की सलाह दी। युवती को धोखाधड़ी का एहसास हो चुका था। वापस लौटने पर 20 नवंबर को जब उसने बंडा के पुवायां रोड स्थित सेंटर में पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की। विरोध करने पर मारपीट भी की गई और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की सत्यता की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पड़ें
शाहजहांपुर में नेशनल हाइवे पर सीएनजी गैस लीक आधे घंटे तक रूका यातायात, बड़ा हादसा टला
शाहजहांपुर में फिर हमला चाइनीज मांझे का छात्र गंभीर घायल, मौतों के बाद भी नहीं थम रही बिक्री
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)