Advertisment

जलालाबाद में पीआरबी वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने की न्याय की मांग

शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। यह हादसा जलालाबाद मार्केट के पास उस समय हुआ युवक ई-रिक्शा से बाजार जा रहे थे और डायल 112 पीआरबी वाहन ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

author-image
Harsh Yadav
मृतक की फाइल फोटो ।

मृतक की फाइल फोटो । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक सुदेशपाल की मौत हो गई। यह हादसा जलालाबाद मार्केट के पास उस समय हुआ जब सुदेशपाल ई-रिक्शा से बाजार जा रहे थे और डायल 112 पीआरबी वाहन (यूपी 32 डीजी 6019) ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया और सुदेशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

हादसे के बाद उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। रविवार देर रात लगभग 2 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक सुदेशपाल अविवाहित थे और अपने दो भाइयों में सबसे बड़े थे। वह अपने परिवार की जिम्मेदारियां संभालते थे। ई-रिक्शा चला रहे जय जय राम, जो कि उसी गांव नारायणपुर के निवासी हैं, हादसे में बाल-बाल बच गए।

इस हादसे के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। सुदेशपाल के चाचा अरविंद कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। परिवार की ओर से पीआरबी वाहन के चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने सोमवार सुबह 9 बजे परिवार को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की मां सविता देवी और पिता रतिराम गहरे सदमे में हैं। गांव में भी शोक का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

डॉक्टर्स डे पर शाहजहांपुर में 25 से अधिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Advertisment

डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Amarnath Yatra 2025: बारिश और खतरे के बीच आस्था का सैलाब, जम्मू से 7,200 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Advertisment
Advertisment