/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/sprut-2025-09-04-15-15-31.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। आगामी बाराबफ़ात त्यौहार पर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने नगर क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, विद्युत विभाग, नगर पालिका और यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी ने मार्ग की चौड़ाई, बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं का गहन अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने मार्ग से जुड़े नागरिकों, व्यापारियों और गणमान्य व्यक्तियों से भी बातचीत की। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि त्यौहार को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। साथ ही उन्होंने अपील की कि सभी लोग आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहज़ीब की परम्परा को बनाए रखें।
विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि मार्ग पर बिजली आपूर्ति सुचारु रहे, ढीले तारों को दुरुस्त किया जाए और सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर पालिका को साफ-सफाई, नालियों की व्यवस्था और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने को कहा गया। यातायात पुलिस को जुलूस के दौरान मार्ग डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था और एम्बुलेंस व दमकल जैसे आपातकालीन वाहनों की निर्बाध आवाजाही की ठोस योजना बनाने को कहा गया।
इस मौके पर एसपी ने कहा कि त्यौहार शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश लेकर आते हैं। जनपदवासी निर्भीक होकर त्यौहार मनाएँ, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें:
डीएम बोले- किसी भी जुलूस से कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो, शांति बनी रहे
flood News: गर्रा नदी में छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी, बढ़ा बाढ़ का खतरा
जिलाधिकारी ने गर्रा-खन्नौत नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, 6 सितंबर तक दिखेगा असर, प्रशासन अलर्ट
बाढ़ अलर्टः गर्रा नदी में दियूनी बैराज से 55 हजार क्यूसेक पानी छोडा, बाढ के आसार, डीएम ने टीम के साथ रात में किया नदियों का निरीक्षण