Advertisment

प्रशासनिक फेरबदल: शाहजहांपुर में पांच एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव, तत्काल प्रभाव से लागू

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। पांच उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए नए आदेश जारी किए गए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

Ambrish Nayak & Narendra Yadav
प्रशासनिक फेरबदल

शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के पांच उपजिलाधिकारियों (एसडीएम ) के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए तत्काल प्रभाव से नए आदेश जारी किए हैं।जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

नए पदस्थापन और जिम्मेदारियां

नवीनतम प्रशासनिक आदेश के अनुसार विभिन्न तहसीलों में एसडीएम के कार्यक्षेत्र में निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं:

Advertisment

1. संजय कुमार पांडेय – एसडीएम पुवायां से एसडीएम सदर बने।

2. चित्रा निर्वाल – एसडीएम कलान से एसडीएम पुवायां बनीं।

Advertisment

3. अभिषेक प्रताप सिंह – एसडीएम सदर न्यायिक से एसडीएम कलान बने।

4. ज्ञानेन्द्र नाथ – एसडीएम सदर से पुवायां का न्यायिक प्रभार दिया गया।

5. रविंद्र कुमार – एसडीएम पुवायां न्यायिक से एसडीएम सदर न्यायिक बने।

Advertisment

यह भी पढ़ें :बरेली से अजमेर यात्रा होगी आसान, टनकपुर-दौराई ट्रेन अब हर दिन

तत्काल प्रभाव से लागू आदेश

डीएम के निर्देशानुसार यह फेरबदल तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव का उद्देश्य जिले में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें :जेल प्रशासन : 103 वर्षीय गुरदीप सिंह होली पर हुए रिहा, बेटों की साजिश ने पहुंचाया था जेल

फेरबदल का कारण और प्रभाव

इस बदलाव का कारण अधिकारियों के लंबे समय से एक ही कार्यक्षेत्र में कार्यरत रहना बताया जा रहा है। इससे प्रशासनिक कार्यों में अधिक प्रभावशीलता आएगी और जिले की जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लिया गया यह निर्णय जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के लिए किया गया है। इससे संबंधित तहसीलों में कामकाज की गति और गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:होली बाद आज जिला अस्पताल में मरीजों की रही जबर्दस्त भीड़

यह भी पढ़ें :बरेली में बदलेगा मौसम का मिजाज, गर्मी पड़ेगी तेज, जानिए यंग भारत पर

Advertisment
Advertisment