/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/1751790285509-2025-07-06-14-27-23.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । धरती को हरा भरा बनाने की दिशा में सार्थक पहल इसी सोच के साथ थाना सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत और विकास खंड भावलखेड़ा के गांव रौरा में शनिवार को पर्यावरण के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक पहल के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शनिवार को श्री ओम बीज भण्डार और अतुल लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। गांव की सार्वजनिक भूमि जो वन विभाग के अंतर्गत आती है वहां पर 200 छायादार व औषधीय पौधे रोपे गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/1751790568850-2025-07-06-14-28-07.jpg)
रवि कुमार और कुलवंत सिंह ने संभाली कमान
इस अभियान की अगुवाई पर्यावरण सेवा में समर्पित रवि कुमार और कुलवंत सिंह ने की। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों के लिए विख्यात हैं। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि यदि गांव में पर्याप्त पेड़ होंगे तो न केवल वातावरण शुद्ध होगा बल्कि किसानों की भूमि की उर्वरकता और जल संरक्षण की स्थिति भी सुधरेगी।
रवि कुमार ने कहा पौधे लगाना सिर्फ पर्यावरण के लिए नहीं बल्कि किसानों के भविष्य के लिए जरूरी है। जितनी हरियाली बढ़ेगी उतना ही खेतों का संतुलन और उत्पादकता भी बढ़ेगी। वहीं कुलवंत सिंह ने कहा हमारा लक्ष्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि गांव-गांव जाकर लोगों को पर्यावरण और खेती के बीच के रिश्ते को समझाना है। पेड़ किसानों की प्राकृतिक पूंजी हैं।
अमरूद ,नीम, सागोन, अंजी जैसे पौधों का रोपण
कार्यक्रम में अमरूद , नीम, पीपल, सागोन, सहजन और कचनार जैसे पौधों को रोपा गया। ये न केवल छाया देने वाले हैं, बल्कि इनमें औषधीय गुण भी हैं जो ग्रामीण जीवन के लिए बेहद उपयोगी हैं। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने भी उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और उनकी देखभाल का जिम्मा उठाया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/1751790398374-2025-07-06-14-28-47.jpg)
गांव वालों ने जताया आभार
गांव के बुजुर्ग ने कहा पहली बार किसी संस्था ने इतने बड़े पैमाने पर गांव में पौधे लगाए हैं। रवि कुमार और कुलवंत सिंह का प्रयास काबिले तारीफ है। कार्यक्रम की सराहना की और आश्वासन दिया कि गांववाले इन पौधों की नियमित देखभाल करेंगे। इस वृक्षारोपण से ग्रामीणों में आशा जगी है कि आने वाले समय में उनका गांव हरा-भरा होगा जल स्तर सुधरेगा, और गर्मियों में शीतल छाया भी मिलेगी। किसानों को भी उम्मीद है कि पेड़ों से उनके खेतों की मिट्टी कटाव से बचेगी और वातावरण का संतुलन बना रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि इन 200 पौधों को न केवल जीवित रखा जाएगा बल्कि प्रत्येक वर्ष इस संख्या को और बढ़ाया जाएगा। रवि कुमार और कुलवंत सिंह ने कहा कि आगामी समय में अन्य गांवों में भी इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढे:
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
भावलखेड़ा की BDC बैठक में बिजली गुल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगाई अधिकारियों की क्लास