Advertisment

एयर एक्सरसाइजः सुरक्षा में चूक, रनवे से सटाकर बना दिया जर्मन हैंगर, मध्यकमान के अफसर नाराज, बदला टच-डाउन स्थल

गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर कई बार सुरक्षा में चूक हुई। जर्मन हैंगर को रनवे से सटाकर बना देने से मध्य कमान के अफसर नाराज हुए। इसके बाद टच डाउन स्थल ही बदल दिया गया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर न्यूज

हवाई पट्टी पर निरीक्षण करते मध्यकमान के कमांड अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर वायु सेना की ओर से किए गए लड़ाकू विमानों के अभ्यास में कई बार सुरक्षा की चूक हुई। प्वाइंट नाइन पर बनाए गए जर्मन हैंगर को हवाई पट्टी से सटाकर बना देने से मध्यकमान के अफसर नाराज हुए और तत्काल जर्मन हैंगरों को हटाने के निर्देश दे दिए। वायुसेना अफसरों ने कहा किसी हाल में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। भले ही एयर एक्सरसाइज एक दिन बाद क्यों नहीं करनी पड़े। इसके बाद आनन फानन में विमानों के टच एंड गो का स्थान बदलकर प्वाइंट फाइव पर कर दिया गया। इसी वजह से जर्मन हैंगर में बुलाकर बैठाए गए स्कूली बच्चों और अन्य अधिकारियों व मीडिया को एयर शो देखने को नहीं मिल सका। 

गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर शुक्रवार को होने वाले एयर शो के लिए वायु सेना के अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्था की थी। इसके लिए प्वाइंट नाइन पर जर्मन हैंगर लगाकर स्कूलों के बच्चों को बुलाकर शो दिखाने की तैयारी थी। यहीं मीडिया को पास जारी कर बुलाया गया था। प्वाइंट नाइन पर ही युद्धक विमानों के टच एंड गो के लिए व्यवस्था बनाई गई थी। लेकिन जब सुबह मध्य कमान प्रयागराज के अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने हवाई पट्टी से सटाकर लगाए गए जर्मन हैंगरों पर आपत्ति जताई। जर्मन हैंगर महज छहृसात फिट की दूरी पर लगाने पर आपत्ति के साथ ही तत्काल इन्हें वहां से हटवाने के लिए कहा गया। इस पर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आपत्ति जताई कि 24 घंटे से पहले इन्हें नहीं हटाया जा सकता है। मध्य कमान के अधिकारियों ने तर्क दिया कि एक विमान के 36 मीटर के विंग होने से यहां से सुरक्षा में कोई भी चूक हो सकती है। इसलिए सुरक्षा संरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। भले ही एक दिन एक्सरसाइज और डिले हो जाए। इसके बाद तत्काल ही युद्धक विमानों को प्वाइंट फाइव से टच एंड गो कराना शुरू कर दिया गया। एकाएक टच एंड गो का स्थान बदलने से स्कूली बच्चे और मीडिया को मुख्य आयोजन स्थल बदलने से दिक्कत हुई। बच्चे मायूस होकर लौट गए थे। 

यह भी पढ़ेंः-

Power of India: भारत के 13 एक्सप्रेस-वे जहां उतर सकते हैं फाइटर जेट्स, जलालाबाद की हवाई पट्टी ने और बढ़ाई शक्ति

एयर एक्सरसाइजः शाहजहांपुर की हवाई पट्टी से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों की ताकत सुनकर पाकिस्तान के छूटते हैं छक्के

Advertisment

Air Exercise: सामरिक दृष्टि से पाकिस्तान और चीन को टार्गेट करेगी जलालाबाद की हवाई पट्टी

एयर एक्सरसाइजः एक ही दिन में पूरा हुआ युद्धक विमानों का अभ्यास, त्रिशूल लौटी वायु सेना, हवाई पट्टी पर अभी रहेगी निगरानी

Power of India: भारत के 13 एक्सप्रेस-वे जहां उतर सकते हैं फाइटर जेट्स, जलालाबाद की हवाई पट्टी ने और बढ़ाई शक्ति

Advertisment
Advertisment