/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/memorandum-submitted-to-dm-2025-11-03-15-11-43.jpeg)
अपनी जनता पार्टी ने अराजकता और अत्याचार बढ़ने का आरोप, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहाँपुर वाईबीएन नेटवर्क : अपनी जनता पार्टी नेभाजपा सरकार पर कानून-व्यवस्था के बिगड़ने और दलित, आदिवासी, पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज के प्रति अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाया है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि देश के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक सौहार्द को चोट पहुंचाने वाली घटनाएँ सामने आ रही हैं, जिससे जनता में असंतोष है।
अमानवीय व्यवहार का आरोप
अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के आहवान पर जिलाध्यक्ष विमलेश मौर्य की अगुवायी में कार्यकर्ता सबसे पहले खिरनी बाग रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने डीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े समाज के साथ अपमानजनक घटनाएं का जिक्र करते हुए अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया गया है।
अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा शासित राज्यों में अपराध और जातीय उत्पीड़न के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। साथ ही आरोप लगाया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में दलित बुजुर्ग के साथ कथित अभद्रता और मारपीट की घटना का भी उल्लेख किया गया।
ज्ञापन में संवैधानिक पदों और न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक घटनाओं की वृद्बि को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया गया। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों पर तुरन्त कार्रवाई की जाए तथा संविधान और न्याय व्यवस्था की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकला भव्य नगर कीर्तन, संगत उमडी - फूल बरसे
शाहजहांपुर में राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, घंटों लगता जाम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us