Advertisment

शाहजहांपुर में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकला भव्य नगर कीर्तन, संगत उमडी - फूल बरसे

शाहजहांपुर में रविवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकले भव्य नगर कीर्तन से शहर भक्ति रंग में रंग गया। फूलों से सजी पालकी के दर्शन को संगत उमड पडी। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति व गतका पार्टी ने प्रदर्शन से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

author-image
Narendra Yadav
गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाले गए नगर कीर्तन  में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के दर्शन करती संगत

गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाले गए नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के दर्शन करती संगत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।  सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। यह नगर कीर्तन तेल टंकी रोड स्थित कुटिया साहब गुरुद्वारा से आरंभ होकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,कचहरी रोड पर सम्पन्न हुआ। 

गुरुग्रंथ साहिब की पालकी के दर्शन को उमडी संगत 

नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारों ने की। जिनकी छत्रछाया में सजी फूलों से सुसज्जित गुरु महाराज की पालकी श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बनी रही। संगत ने गुरु ग्रंथ साहिब को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मार्ग में जगह-जगह प्रसाद वितरण के स्टाल लगाए गए। जहां श्रद्धालुओं ने सेवा भावना से सहयोग किया।

नगर कीर्तन में शामिल बच्चे
नगर कीर्तन में शामिल बच्चे Photograph: (वाईबीएन)

गुरु नानक पाठशाला कन्या हाई स्कूल की प्रधानाचार्या हरमीत कौर के निर्देशन में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से मनमोह लिया। खालसा शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए। 

तलवारबाजी के हैरतअंगेज कारनामों से से गतका पार्टी ने किया रोमांचित

शाहजहांपुर में नगर कीर्तन के दौरान तलवारबाजी का प्रदर्शन करते गतका पार्टी के युवा
शाहजहांपुर में नगर कीर्तन के दौरान तलवारबाजी का प्रदर्शन करते गतका पार्टी के युवा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

शाहजहांपुर में नगर कीर्तन के दौरान प्रदर्शन करते गतका पार्टी के युवा
शाहजहांपुर में नगर कीर्तन के दौरान प्रदर्शन करते गतका पार्टी के युवा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

सभी की निगाहें तब थम गईं जब सीतापुर सिधौली से आई गतका पार्टी के युवाओं ने तलवारबाजी के हैरतअंगेज करतब दिखाए। 
साहस और वीरता की झलक से ओतप्रोत प्रदर्शन के दौरान जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे गूंजते रहे।

 दर्शन को उमडी संगत, पुष्पवर्षा से किया स्वागत 

नगर कीर्तन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे व उमडी भीड
नगर कीर्तन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे व उमडी भीड Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

शाहजहांपुर में नगर कीर्तन के दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
शाहजहांपुर में नगर कीर्तन के दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

नगर के व्यापारी, संगत और समाजसेवी स्वागत में फूल, फल और मिष्ठान अर्पित करते नजर आए। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष कमलेश काकर माता ने नगर कीर्तन का स्वागत कर सभी को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने का संदेश दिया।

इनका रहा मुख्य सहयोग

नगर कीर्तन में शोभायमान पंचप्यारे
नगर कीर्तन में शोभायमान पंचप्यारे Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

नगर कीर्तन में  राजेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, अरविंद सिंह, मनजीत सिंह मोगा, परमजीत सिंह बग्गा, परमवीर सिंह होरा, हरभजन सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। नगर कीर्तन जब घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार व गोविंदगंज से गुजरा तो पूरा शहर वाहे गुरु के जयकारों से गूंज उठा।

Advertisment

यह भी पढें

शाहजहांपुर में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने गंगा आरती के साथ किया ढाई घाट कार्तिक मेला का शुभारंभ, देखी व्यवस्थाएं

खाटू श्याम जन्मोत्सव: शाहजहांपुर मंदिर में उमड़ी आस्था, दर्शन के लिए पूरे दिन लगा रहा तांता

शाहजहांपुर के राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा को उमडी श्रद्धा भक्ति, सामूहिक पूजा संग की आरती

शाहजहांपुर को मिलेगा अपना पहला वाटर पार्क, राईखेडा क्षेत्र के भूमि चयनित, विकास प्राधिकरण ने मांगी आपत्तियां

शाहजहांपुर में राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, घंटों लगता जाम

Advertisment
Advertisment