Advertisment

Shahjahanpur News: फसल की रखवाली के लिए जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के डिंगुरपुर गांव में शाम सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वाहन की टक्कर से घायल बुजुर्ग को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

author-image
Harsh Yadav
रामसरन का फाइल फोटो

मृतक का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के कांट थाना क्षेत्र के डिंगुरपुर गांव में रविवार शाम एक दुखद सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग रामसरन की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, रामसरन का खेत उनके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित था। वह प्रतिदिन खेत पर जाकर जानवरों से अपनी फसल की रखवाली करते थे।

परिवार के साथ भोजन किया और फिर पैदल ही खेत की ओर निकल गए। जैसे ही वह गांव के बाहर स्थित नहर के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रामसरन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी रामसरन के परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल रामसरन को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के जिम्मेदार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा रही है। अभी तक किसी वाहन की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है।

ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषी वाहन चालक की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि मृतक को न्याय मिल सके। इस दुर्घटना से गांव में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल

शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से

शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना

Advertisment

शाहजहांपुर में सपा नेता व उसके पिता व भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

Advertisment
Advertisment