/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/04/elderly-man-injured-in-tractor-trolley-collision-2025-12-04-11-11-22.jpeg)
थाना कांट क्षेत्र के दिलावरपुर भट्टे के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर टोली ने एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुरमें यातायात और सड़क सुरक्षा की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के तमाम दावों के बीच हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात थाना कांट क्षेत्र के दिलावरपुर भट्टे के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुनसान इलाके में घायल पड़े रहे बुजुर्ग
हादसे के बाद बुजुर्ग सड़क किनारे गिर पड़े और उठने की हालत में नहीं थे। रात का समय होने और इलाका सुनसान होने के कारण लंबे समय तक उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। बुजुर्ग के हाथ में गहरा घाव था और लगातार खून बह रहा था। यदि समय पर उपचार न मिलता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।
शादी से लौट रहे सपा नेता बने फरिश्ता
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/04/elderly-man-injured-in-tractor-trolley-collision-2025-12-04-11-13-22.jpeg)
इसी दौरान समाजवादी पार्टी के युवा नेता लखन प्रताप सिंह मदनापुर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी नजर सड़क किनारे पड़े घायल बुजुर्ग पर पड़ी, उन्होंने बिना देर किए अपनी कार रुकवाई और तुरंत मदद के लिए आगे आए। लखन प्रताप सिंह ने आसपास मौजूद लोगों को बुलाकर पहले घायल बुजुर्ग की पहचान कराई। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति मीरपुर निवासी लखपत राम हैं।
अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टरों से मिलकर कराया इलाज
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सपा नेता ने एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना लखपत राम को अपनी कार में बैठाया और सीधा कांट स्थित अस्पताल ले गए। वहाँ उन्होंने डॉक्टरों की मौजूदगी में इलाज सुनिश्चित कराया। timely इलाज मिलने से उनकी जान बच गई।
स्थानीय लोगों ने की सराहना
सपा नेता द्वारा दिखाई गई यह मानवता सोशल मीडिया और स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोगों ने कहा कि इस तरह की संवेदनशीलता और तत्परता से ही कई जानें बच सकती हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें
भाई की हत्या में आरोपी को उम्रकैद की सजा, शाहजहांपुर में सब्जी तोड़ने के विवाद ने हुई थी हत्या
शाहजहांपुर बरेली मोड तेज रफ्तार ईको कार ने ली बुजुर्ग की जान पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
शाहजहांपुर बरेली मोड तेज रफ्तार ईको कार ने ली बुजुर्ग की जान पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)