/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/03/man-sentenced-to-life-imprisonment-for-shooting-and-killing-brother-2025-12-03-12-03-05.jpeg)
शाहजहांपुर थाना तिलहर क्षेत्र में भाई के गोली मारकर हत्या के आरोपी को अदालत ने आजीवन कर की सजा सुनाए Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के सकुलिया गांव में पांच साल पहले एक मामूली सा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया था। खेत से सब्जी तोड़ने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच कहा-सुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गई कि बड़ा भाई राजाराम अपने छोटे भाई पातीराम पर जानलेवा हमला करने पर उतारू हो गया।
सब्जी तोड़ने के विवाद में मारी गोली
पुलिस के अनुसार, राजाराम ने पातीराम पर खेत से सब्जी चोरी करने का आरोप लगाया था, जिसे पातीराम ने सिरे से खारिज कर दिया। आपसी बहस बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गई और गुस्से में आकर राजाराम ने तमंचे से पातीराम को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल पातीराम की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला
मृतक पातीराम की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके पति ने चोरी का आरोप कई बार नकारा था, लेकिन जेठ राजाराम ने एक भी बात नहीं मानी और अचानक गोली चला दी। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
न्यायालय में हुई लंबी सुनवाई
मामले की सुनवाई के दौरान शासकीय अधिवक्ता शशि मोहन सिंह ने सरकार पक्ष से पैरवी की। अदालत में पेश किए गए गवाहों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों को महत्वपूर्ण मानते हुए न्यायालय ने राजाराम को हत्या का दोषी पाया।
आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा हुई
सबूतों को मजबूत मानते हुए न्यायालय ने आरोपी राजाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला पातीराम के परिवार के लिए न्याय की बड़ी जीत माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर बरेली मोड तेज रफ्तार ईको कार ने ली बुजुर्ग की जान पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी
शाहजहांपुर में गोद भराई के तीन दिन बाद युवती रहस्यमय ढंग से लापता, भाई ने थाने में दी तहरीर
शाहजहांपुर में अवैध बिक्री रात में मकान से बेची जा रही शराब आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)