Advertisment

Shahjahanpur News: तिलहर में गुरुकुल महाविद्यालय के छात्र अनुराग की संदिग्ध मौत

गुरुकुल महाविद्यालय के छात्र अनुराग की संदिग्ध मौत पर उसके परिवार ने हत्या का आरोप लगाया। पिता ने बताया कि अनुराग ने उनसे आखिरी बार फोन पर बात की थी, जिससे लगता है कि कुछ गलत हुआ। मां ने कहा कि बेटे को मारा गया है।

author-image
Harsh Yadav
मृतकों फाइल फोटो

मृतक फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के  तिलहर गुरुकुल महाविद्यालय के छात्र अनुराग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक छात्र के पिता बृजेश यादव ने बताया कि अपने बेटे से उन्होंने आखिरी बार बृहस्पतिवार को फोन पर बात की थी, जिसमें अनुराग ने कहा था, "पापा अकेले आना, कुछ बताना है।" बृजेश यादव का मानना है कि इस बातचीत से साफ प्रतीत होता है कि उनके बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है।

अनुराग ने अपने पिता से यह भी कहा था कि 18 जुलाई को वह मिलने आएं और रक्षाबंधन पर घर बुला लें, ताकि बहन अनन्या से राखी बंधवाई जा सके। लेकिन पांच दिन बाद मंगलवार को जब अनुराग का शव घर पहुंचा, तो परिवार और रिश्तेदारों की आंखों में आंसू थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस और महाविद्यालय प्रशासन की ओर से पूछताछ करने पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है और घटना के तथ्यों को छिपाने की कोशिश की जा रही है। अनुराग की मां सरिता ने कहा, "हमारे बेटे को मारा गया है। रात 12 बजे बच्चों को घुमाने ले जाया गया था और फिर उसे लिटा दिया गया। ऐसा लगता है कि कुछ न कुछ गलत हुआ है।"

हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर सिर पर चोट की पुष्टि हो सकेगी, जो मौत की असल वजह का खुलासा करेगी। परिजनों ने यह भी बताया कि उनके गांव के कुछ और बच्चे भी इसी महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन सब कुछ ठीक लग रहा था, जिससे अनुराग का एडमिशन वहां कराया गया था। एक और छात्र निशांत को यहां अच्छा नहीं लग रहा था, जिसके बाद उसके पिता ने उसे महाविद्यालय से बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर और सरप्लस के खिलाफ शिक्षक संघ का हल्ला बोल, CM को संबोधित सौंपा मांगपत्र

शाहजहांपुर के SS College में कॉमर्स में AI की भूमिका पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

शाहजहांपुर में मौसम ने ली करवट, उमस के बाद शुरू हुई तेज बारिश

Advertisment

शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल

Advertisment
Advertisment