/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/shahjahanpur-news-student-anurag-had-said-on-the-2025-07-09-08-44-25.png)
मृतक फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के तिलहर गुरुकुल महाविद्यालय के छात्र अनुराग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना को लेकर परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक छात्र के पिता बृजेश यादव ने बताया कि अपने बेटे से उन्होंने आखिरी बार बृहस्पतिवार को फोन पर बात की थी, जिसमें अनुराग ने कहा था, "पापा अकेले आना, कुछ बताना है।" बृजेश यादव का मानना है कि इस बातचीत से साफ प्रतीत होता है कि उनके बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है।
अनुराग ने अपने पिता से यह भी कहा था कि 18 जुलाई को वह मिलने आएं और रक्षाबंधन पर घर बुला लें, ताकि बहन अनन्या से राखी बंधवाई जा सके। लेकिन पांच दिन बाद मंगलवार को जब अनुराग का शव घर पहुंचा, तो परिवार और रिश्तेदारों की आंखों में आंसू थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस और महाविद्यालय प्रशासन की ओर से पूछताछ करने पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है और घटना के तथ्यों को छिपाने की कोशिश की जा रही है। अनुराग की मां सरिता ने कहा, "हमारे बेटे को मारा गया है। रात 12 बजे बच्चों को घुमाने ले जाया गया था और फिर उसे लिटा दिया गया। ऐसा लगता है कि कुछ न कुछ गलत हुआ है।"
हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर सिर पर चोट की पुष्टि हो सकेगी, जो मौत की असल वजह का खुलासा करेगी। परिजनों ने यह भी बताया कि उनके गांव के कुछ और बच्चे भी इसी महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन सब कुछ ठीक लग रहा था, जिससे अनुराग का एडमिशन वहां कराया गया था। एक और छात्र निशांत को यहां अच्छा नहीं लग रहा था, जिसके बाद उसके पिता ने उसे महाविद्यालय से बाहर निकाल लिया।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर और सरप्लस के खिलाफ शिक्षक संघ का हल्ला बोल, CM को संबोधित सौंपा मांगपत्र
शाहजहांपुर के SS College में कॉमर्स में AI की भूमिका पर विशेषज्ञों ने रखे विचार
शाहजहांपुर में मौसम ने ली करवट, उमस के बाद शुरू हुई तेज बारिश
शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल