Advertisment

अनुराग हत्याकांड: आखिर एक छात्र कैसे कर सकता मेरे बेटे की हत्या, पुलिस के राजफाश पर पीडित पिता ने उठाए सवाल, मांगे CCTV फुटेज

रूद्रपुर गुरुकुल के अनुराग हत्याकांड में पिता ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैा। कहा कि एक आरोपी से पूरा सच सामने नहीं आ सकता। उन्होंने CCTV फुटेज सार्वजनिक करने तथा न्यायिक जांच की मांग की है। स्वजन ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। ़

author-image
Harsh Yadav
अनुराग की संदिग्ध मौत का मामला गरमाया, पुलिस जांच के घेरे में आए चार छात्र

अनुराग की संदिग्ध मौत का मामला गरमाया, पुलिस जांच के घेरे में आए चार छात्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।  रुद्रपुर के गुरुकुल महाविद्यालय के कक्षा छह के छात्र अनुराग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है, लेकिन मृतक छात्केर के स्वजन कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अनुराग के पिता ब्रजेश कुमार यादव ने थाना पहुंचकर प्रभारी राकेश कुमार से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Advertisment

पुलिस के राजफाश पर सवाल कर मृतक छात्र के पिता ने उठाए सवाल

 कन्नौज जनपद के थाना छिबरामऊ स्थित गांव रामखेड़ा निवासी अनुराग के पिता ब्रजेश यादव ने पुलिस जांच पर कई सवाल उठाए हैा। उन्होंने तर्क दिया कि  उनके बेटे अनुराग को सिर्फ एक छात्र नहीं मार सकता। उन्होंने पुलिस के राजफाश को संदिग्ध बताते हुए कहा कि रात 11 बजे तक दो छात्र मच्छरदानी सिल रहे थे और 15 मिनट में हत्या हो गई, किसी को भनक भी नहीं लगी यह कैसे संभव है?

विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल

Advertisment

मृतक छात्र के स्वजन ने विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। अनुराग के चाचा दीपक यादव ने कहा कि स्कूल प्रशासन छात्रों की सुरक्षा का जिम्मेदार है, लेकिन पुलिस ने इस दिशा में कोई पूछताछ नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच न हुई तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर न्यायिक जांच की मांग करेंगे। स्वजन ने घटना से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए जाने की भी मांग की, ताकि सच सामने लाया जा सके। स्वजन ने कहा किसी बड़ी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

एसपी से की मुलाकात न्याय की लगाई गुहार


देर शाम मृतक अनुराग के स्वजन पुलिस अधीक्षक (एसपी) से भी मिले और मामले में गहन जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि वे न्याय की लड़ाई को आखिरी मुकाम तक लड़ेंगे। उन्होंने दोहराया कि वे दोषियों को बचाने की किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। घटना से स्थानीय जनता में भी गहरा आक्रोश है। लोग विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराज हैं और छात्र की असामयिक मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने भी मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढे -

शाहजहांपुर के डाकघर में फर्जी एंट्री से करोडों का घोटाला, डाककर्मी फरार, जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित

डाकघर घोटालाः अल्हागंज के जीडीएस ने कितने करोड की लगाई चपत, अधिकारियों ने पासबुक लेकर शुरू की जांच

Advertisment

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजि

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment