/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/four-students-come-under-police-investigation-2025-07-11-16-06-39.jpg)
अनुराग की संदिग्ध मौत का मामला गरमाया, पुलिस जांच के घेरे में आए चार छात्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। रुद्रपुर के गुरुकुल महाविद्यालय के कक्षा छह के छात्र अनुराग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेज दिया है, लेकिन मृतक छात्केर के स्वजन कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अनुराग के पिता ब्रजेश कुमार यादव ने थाना पहुंचकर प्रभारी राकेश कुमार से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस के राजफाश पर सवाल कर मृतक छात्र के पिता ने उठाए सवाल
कन्नौज जनपद के थाना छिबरामऊ स्थित गांव रामखेड़ा निवासी अनुराग के पिता ब्रजेश यादव ने पुलिस जांच पर कई सवाल उठाए हैा। उन्होंने तर्क दिया कि उनके बेटे अनुराग को सिर्फ एक छात्र नहीं मार सकता। उन्होंने पुलिस के राजफाश को संदिग्ध बताते हुए कहा कि रात 11 बजे तक दो छात्र मच्छरदानी सिल रहे थे और 15 मिनट में हत्या हो गई, किसी को भनक भी नहीं लगी यह कैसे संभव है?
विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल
मृतक छात्र के स्वजन ने विद्यालय प्रबंधन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। अनुराग के चाचा दीपक यादव ने कहा कि स्कूल प्रशासन छात्रों की सुरक्षा का जिम्मेदार है, लेकिन पुलिस ने इस दिशा में कोई पूछताछ नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच न हुई तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर न्यायिक जांच की मांग करेंगे। स्वजन ने घटना से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए जाने की भी मांग की, ताकि सच सामने लाया जा सके। स्वजन ने कहा किसी बड़ी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
एसपी से की मुलाकात न्याय की लगाई गुहार
देर शाम मृतक अनुराग के स्वजन पुलिस अधीक्षक (एसपी) से भी मिले और मामले में गहन जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि वे न्याय की लड़ाई को आखिरी मुकाम तक लड़ेंगे। उन्होंने दोहराया कि वे दोषियों को बचाने की किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। घटना से स्थानीय जनता में भी गहरा आक्रोश है। लोग विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराज हैं और छात्र की असामयिक मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने भी मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
यह भी पढे -
डाकघर घोटालाः अल्हागंज के जीडीएस ने कितने करोड की लगाई चपत, अधिकारियों ने पासबुक लेकर शुरू की जांच