Advertisment

Shahjahanpur News: एप्रोच रोड अधूरी, फिर भी शुरू कर दिया यातायात: हादसे को दावत दे रहा शारदा नहर पुल

शाहजहांपुर में लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर शारदा नहर के पुल पर अधूरा एप्रोच रोड होने के बावजूद यातायात शुरू कर दिया गया है। 15 फीट ऊँची सड़क पर रेलिंग की जगह बांस के डंडे लगे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा है

author-image
Harsh Yadav
कोरोकुइयां गांव में शारदा नहर

कोरोकुइयां गांव में शारदा नहर पुल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता

जनपद के  लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिंधौली के कोरोकुइयां गांव में शारदा नहर पर बने नए पुल की एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस पर वाहनों का संचालन शुरू कर दिया है। लगभग 15 फीट ऊंची एप्रोच रोड के किनारों पर रेलिंग की जगह सिर्फ बांस के डंडे लगाए गए हैं, जो गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।ब्रिटिश काल में बने पुराने पुल के स्थान पर तीन वर्ष पूर्व नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस पुल के निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपी गई थी। कार्य की निर्धारित पूर्णता तिथि मार्च 2025 थी, लेकिन एप्रोच रोड के अधूरे कार्य के कारण इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था।

गत सप्ताह मिट्टी भराई और कंक्रीट बिछाने का काम तो कर लिया गया, लेकिन आवश्यक रूप से तारकोल मिश्रित सामग्री की परत बिछाए बिना ही वाहनों का संचालन शुरू करा दिया गया। इससे सड़क की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही, सुरक्षा रेलिंग के स्थान पर लगाए गए बांस के डंडे खतरे को और बढ़ा रहे हैं।
स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है और जल्द से जल्द सुरक्षा इंतजाम पूरे करने की मांग की है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की अधूरी व्यवस्था किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। प्रशासन से मामले में संज्ञान लेने की अपेक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 

Murder: शाहजहांपुर में लखीमपुर खीरी के युवक की हत्या, पुलिस बता रही अवैध संबंधों का मामला

World Turtle Day: जानिए- शाहजहांपुर की दो खास बस्तियों की कहानी, पहरूआ में ग्रामीण पाल रहे ‘ कछुए’, फिरोजपुर में बन रही हैचरी

Advertisment

सपा युवजन सभा में शाहजहांपुर के दो युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी, पार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश जिलाध्यक्ष नियुक्त

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सट्टे के आरोपी को महिलाओं ने भगाया, पुलिस से की अभद्रता

Advertisment
Advertisment