Advertisment

हमला :कमेटी के पैसे मांगने पर एलआईसी एजेंट पर जानलेवा हमला

जनपद के जलालाबाद कोतवाली मे एलआईसी एजेंटपर जानलेवा हमला कर दिया गया। देयसल उसने एक दबंग से कमेटी के पैसे मांगे थे। घायल एजेंट को सीएचसी मे उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

author-image
Anurag Mishra
हमला

घायल एलआईसी एजेंट उत्पल गुप्ता Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जलालाबाद के मोहल्ला रामनगर निवासी बीमा एजेंट को दबंग कमेटी संचालक ने लोहे की राड से प्राण घातक हमला कर दिया। इसके बाद  मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गया । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को सरकारी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया।  स्थिति गंभीर होने पर उसे शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज पर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें

Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार? पुलिस कर रही पूछता

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

पीड़ित उत्पल गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया 25 फरवरी वह याकूबपुर से जलालाबाद आ रहा था खुशहाली खाद भडार के पास कमेटी संचालक कृष्णपाल कश्यप उर्फ़ नन्हे व उसके दो अज्ञात साथियों ने रोक लिया और लोहे की रात से हमला कर दिया। मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए जैसे तैसे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में जांच के बाद पर और नाक की हड्डी में फ्रैक्चर पाया गया। शरीर में अन्य स्थानों पर भी गम चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली जिला जलालाबाद पुलिस ने बीएस की धारा 115 (,2),35(  2)110,130( 2) मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें 

ACP Kalpana Saxena पर हमला करने वाले तीन सिपाहियों समेत चार दोषियों को 10-10 साल की सजा

पूर्व में फोन पर दी थी जान से मारने की धमकी 

पीड़ित ने पुलिस को क बताया कि इससे पूर्व कमेटी संचालक कृष्णपाल कश्यप उर्फ नन्हे ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की थी समय रहते कोई कार्रवाई न होने से कृष्णपाल के हौसले बढ़ गए और उसने अपने साथियों के साथ हमला कर बुरी तरह से लघुलुहान कर दिया।

यह भी पढ़ें

बरेली में कुत्तों और बंदरों का आतंक, कइयों को हमला कर किया घायल

1.60 लाख बकाया न देने का आरोप 

Advertisment

पीड़ित ने कमेटी संचालक पर 1.60 लाख रुपये न दिए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया की पैसे मांगने पर आरोपित बार-बार जान से मारने की धमकी देता था। बताया की उसने आरोपित के खिलाफ  न्यायालय में एक वाद भी दायर किया है, जिसे वापस लेने के लिए पीड़ित पर दबाव बना रहा है । पीड़ित ने  उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार की है। यह भी पढ़ें 

सपना: नहीं लग सके तिलहर में नगर पालिका की वाटर पार्क योजना को पंख

Advertisment
Advertisment