Advertisment

Shahjahanpur News : दुकान से सामान नहीं खरीदा तो हुआ हमला, एक ही परिवार के 5 लोग घायल

शाहजहांपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रोजा थाना क्षेत्र के बंतारा गांव में दुकान से सामान न खरीदने पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Harsh Yadav
मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएनसंवाददाता 

जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रोजा थाना क्षेत्र के बंतारा गांव में दुकान से सामान न खरीदने पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब मनोज नामक व्यक्ति अपने घर के पास स्थित एक परचून की दुकान से सामान खरीदने जा रहा था। मनोज का परिवार अक्सर एक तय दुकान से ही सामान खरीदता है, जो पास की दूसरी दुकान के मालिक को नागवार गुजरा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से तनातनी चल रही थी।


बीती रात जब मनोज सामान लेने निकले, तो पास की दूसरी दुकान के मालिक ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। मनोज द्वारा विरोध करने पर मामला बढ़ गया। आरोप है कि दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और सभी ने मिलकर मनोज और उसके परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इस हमले में मनोज के अलावा उनकी पत्नी सुनीता, बहन सुदामा, और परिवार के अन्य दो सदस्य शिवम और शुभम भी घायल हो गए। सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस विवाद में दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष से पुलिस को तहरीर प्राप्त हो चुकी है और उसी आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
यह घटना छोटे विवादों के बढ़कर हिंसक रूप लेने की गंभीरता को दर्शाती है। पुलिस प्रशासन अब इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और दोषियों को न्याय दिलाने की दिशा में सक्रिय है।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, दो घायल

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा

Advertisment

World Turtle Day: जानिए- शाहजहांपुर की दो खास बस्तियों की कहानी, पहरूआ में ग्रामीण पाल रहे ‘ कछुए’, फिरोजपुर में बन रही हैचरी

सपा युवजन सभा में शाहजहांपुर के दो युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी, पार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश जिलाध्यक्ष नियुक्त

Advertisment
Advertisment