/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/imgonline-com-ua-twotoone-eh2d6cyesas-2025-07-16-14-56-34.jpg)
PNB बैंक में चोरी की कोशिश Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । थाना कांट क्षेत्र के ददरौल कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की एक बड़ी कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। घटना सोमवार देर रात की है जब तीन चोर बैंक का ताला तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश कर रहे थे। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया और बैंक की पिछली दीवार में नकब लगाने की कोशिश की। इसी दौरान क्षेत्र में गश्त कर रहे होमगार्ड को संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। शक होने पर उन्होंने पास जाकर जांच की जहां बैंक का मुख्य ताला टूटा मिला। होमगार्ड ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे बैंक परिसर की घेराबंदी कर दी गई।
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से तीनों चोरों को बैंक के भीतर से ही पकड़ लिया गया। बैंक मैनेजर को भी घटना की जानकारी दी गई। पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है, जिससे उनके नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण किया और होमगार्ड की सूझबूझ की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सूचना न दी जाती तो बैंक में बड़ी चोरी हो सकती थी। एसपी ने यह भी घोषणा की कि उक्त होमगार्ड को सम्मानित किया जाएगा ताकि अन्य सुरक्षा कर्मी भी इससे प्रेरित हों।
बैंक प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर तत्काल कदम उठाए, जिससे संभावित बड़ी चोरी की घटना को टाल दिया गया। इस कार्रवाई से जिले में सुरक्षा व्यवस्था की तत्परता एक बार फिर साबित हुई है।
यह भी पढ़ें:-
पिता कैसे बना बेटे का कातिल, जानिए शाहजहांपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा