/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/file-photo-of-student-arvind-2025-07-14-11-44-24.jpg)
छात्र अरविंद का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक BL.Ed (बैचलर्स इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के छात्र अरविंद की उसके ही पिता दृगपाल ने कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना रविवार शाम को हुई, जब बेटे को थप्पड़ मारने से गुस्साए पिता ने यह जघन्य कदम उठा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद (21) जो खेतीबाड़ी करने वाले दृगपाल का बेटा था, रविवार शाम करीब सात बजे अपने घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बैठकर अपने मोबाइल फोन में कुछ देख रहा था। तभी गांव का एक बच्चा उसके पास आया और वह भी अरविंद के फोन में देखने लगा। इस दौरान बच्चों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर उसकी मां वहां पहुंची और अरविंद को बुरा-भला कहने लगी। इसी दौरान अरविंद ने गुस्से में आकर बच्चे की मां को थप्पड़ मार दिया। महिला ने घर जाकर अपने पति दृगपाल को घटना के बारे में बताया। यह सुनकर दृगपाल आग बबूला हो गया। उसने तुरंत एक धारदार हथियार उठाया और उस स्थान पर पहुंच गया जहाँ अरविंद बैठा हुआ था। बिना कोई बातचीत किए, गुस्से में दृगपाल ने अरविंद पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत अरविंद को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही अरविंद ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता दृगपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसमें पिता के गुस्से ने एक जवान बेटे की जान ले ली। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस संबंध में और जानकारी जारी की जाएगी।
बेटे की शिकायत पर पिता ने बेरहमी से पीटा था
बालक रोते हुए अपने घर गया और परिजन को पूरी जानकारी दी। बालक के आंसू देखकर उसके पिता को गुस्सा आ गया। उसने अरविंद को सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीट दिया। शोर-शराबा होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और बीचबचाव किया। इस बीच अचेत होकर गिरे अरविंद को परिजन जलालाबाद सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढे -
शाहजहांपुर रेलवे की चेकिंग में नरेंद्र त्यागी सबसे आगे, एक माह में 46 लाख से ज्यादा की वसूली