Advertisment

जागरूकता अभियान: सहयोग संस्था की अनूठी पहल, राहगीरों को बांटे हेलमेट

सहयोग संस्था का सोमवार को यहां अनुकरणीय पहल की है। संस्था ने शिविर लगाकर वाहन चालकों को हेलमेट बांटे। इस दौरान जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चाइनीज मांझे पर केंद्रित नाटक प्रस्तुत किए।

author-image
Ambrish Nayak
जागरूकता अभियान

सहयोग संस्था ने बांटे राहगीरों बांटे हेलमेट Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता,

 सहयोग संस्था ने यातायात जागरूकता शिविर लगाकर सड़क सुरक्षा की अनूठी पहल की है। संस्था की ओर से शिविर लगाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। 

खिरनी बाग रामलीला के पास आयोजित आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने  एक नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को दर्शाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें क्योंकि यह बहुत खतरनाक होता है।

यह भी पढ़ें

Entry Ban without Helmet : हेलमेट नहीं तो सरकारी कार्यालयों में प्रवेश नहीं

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने सभी बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें

पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचने वाले 25 बाइक सवारों का हुआ चालान

Advertisment

इस दौरान एक बच्चा यमराज तथा चित्रगुप्त भी बना था। वे लोग सड़क पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे लोगों को रोक कर हेलमेट पहना रहे थे। हेलमेट में विशेष योगदान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाल सिंह का रहा।

जागरूकता अभियान
स्कूली बच्चों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने यातायात जागरूकता शिविर के आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें 

UP News: चाइनीज मांझा से जान बचाने को इस युवा ने खोजा देसी जुगाड़

मुख्य बातें:

 * सहयोग संस्था ने यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

Advertisment

 * जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को दर्शाया।

 * सभी बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

 * एक बच्चा यमराज तथा चित्रगुप्त बनकर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को हेलमेट पहना रहा था।

यह भी पढ़ें

मंजूरी: परिषदीय विद्यालयों के लिए खरीदे जाएंगे 51 हजार टैबलेट, शाहजहांपुर बनेगा 29वां प्राधिकरण, योगी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को हरी झंडी

Advertisment

आज के यातायात जागरूकता शिविर में समाजसेवी विनय अग्रवाल, शिल्पी गुप्ता ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव, अनिल गुप्ता, प्रधान भटपुरा रसूलपुर, नेहा सक्सेना (समाजसेवी), पुनीत मनीषी आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

हादसा : भेड़ को बचाने में पिता पुत्र की नदी में डूबने से मौत, एसडीएम ने पाँच लाख की मदद का दिलाया भरोसा

Advertisment
Advertisment