Advertisment

नगर पालिका के बाबू ने जूस विक्रेता पर ₹5000 का चालान कर किया अन्याय, पीड़ित कल एसडीएम से करेगा फरियाद

नगर पालिका परिषद जलालाबाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने गांधी नगर निवासी एक गरीब जूस विक्रेता का ₹5000 का चालान काटकर हद पार कर दी। गौरव नगर भर में ठेला लगाकर गन्ने का जूस बेचता है और अपनी रोजी-रोटी कमाता है।

author-image
Harsh Yadav
जूस विक्रेता का  ₹5000 का चालान

जूस विक्रेता का ₹5000 का चालान Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के नगर पालिका परिषद जलालाबाद के बाबू नितिन शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने गांधी नगर निवासी एक गरीब जूस विक्रेता गौरव भारद्वाज का ₹5000 का चालान काटकर हद पार कर दी। गौरव नगर भर में ठेला लगाकर गन्ने का जूस बेचता है और अपनी रोजी-रोटी कमाता है।बताया जा रहा है नगर क्षेत्र में गश्त के दौरान बाबू नितिन शर्मा ने गौरव को रोककर बिना किसी ठोस कारण के चालान काट दिया। गौरव का कहना है कि उसे न तो कोई पूर्व सूचना दी गई और न ही कोई मौका मिला अपनी बात रखने का। चालान की राशि इतनी अधिक है कि एक गरीब मेहनतकश के लिए चुकाना नामुमकिन जैसा है।

यह भी पढ़ें:- 24 April को लोधीपुर में होगा कृषि संवाद, farmers और science आमने-सामने

यह भी पढ़ें:-Young Bharat पर मिलेगी शाहजहांपुर की हर खबर, उठेंगे जनसरोकार के मुद्दे, वित्त मंत्री ने किया कार्यालय का शुभारंभ

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पालिका के इतिहास में कभी इतना बड़ा चालान नहीं काटा गया। लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि कहीं यह कोई पुराना विवाद तो नहीं या फिर बाबू ने मुफ्त में जूस न मिलने पर बदले की भावना से कार्रवाई तो नहीं की?इस अन्याय के खिलाफ गौरव ने अब आवाज उठाने का फैसला लिया है। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जलालाबाद के सामने अपनी फरियाद लेकर पहुँचेगा और न्याय की गुहार लगाएगा।नगरवासियों का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि किसी गरीब के साथ दोबारा ऐसा अन्याय न हो। साथ ही प्रशासन से यह मांग की जा रही है कि नितिन शर्मा के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और गरीब जूस विक्रेता को राहत मिले।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  शिक्षिका की मौत का मामलाः शाहजहांपुर में आईएमए अध्यक्ष पर लगा इलाज में लापरवाही का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह

Advertisment
Advertisment