/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/oHQMXcseSZA14OpuzlUp.jpg)
जूस विक्रेता का ₹5000 का चालान Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के नगर पालिका परिषद जलालाबाद के बाबू नितिन शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार उन्होंने गांधी नगर निवासी एक गरीब जूस विक्रेता गौरव भारद्वाज का ₹5000 का चालान काटकर हद पार कर दी। गौरव नगर भर में ठेला लगाकर गन्ने का जूस बेचता है और अपनी रोजी-रोटी कमाता है।
यह भी पढ़ें:- 24 April को लोधीपुर में होगा कृषि संवाद, farmers और science आमने-सामने
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पालिका के इतिहास में कभी इतना बड़ा चालान नहीं काटा गया। लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि कहीं यह कोई पुराना विवाद तो नहीं या फिर बाबू ने मुफ्त में जूस न मिलने पर बदले की भावना से कार्रवाई तो नहीं की?
यह भी पढ़ें:- शिक्षिका की मौत का मामलाः शाहजहांपुर में आईएमए अध्यक्ष पर लगा इलाज में लापरवाही का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह