/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/community-protested-2025-09-12-22-42-46.jpeg)
सदर बाजार कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन करते मुस्लिम समाज के लोग Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शांति व सौहार्द की नगरी शाहजहांपुर में शुक्रवार को माहौल बिगाडने की कोशिश की गई। जिसका आधार बना एक कथित पत्रकार। उसने फेसबुक पर धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट कर डाल दी। इससे मुस्लिम समाज के लोग आक्रोशित हो सदर बाजार कोतवाली पहुंच गए। सभी ने घेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। कथित पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
शाम को प्रसारित हुई आपत्तिजनक पोस्ट
शुक्रवार शाम लगभग साढे छह बजे फेसबुक पर एक पोस्ट प्रसारित हुई, जिसमें धर्म विशेष के पैगंबर व धर्मग्रंथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। ईदगाह कमेटी के सैयद वारिस अली समेत मुस्लिम समाज के लोगों ने पोस्ट पर आक्रोश जताया और शाम को भीड के साथ सदर बाजार कोतवाली को घेर लिया। यहां समाज के लोग धरना देकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कथित पत्रकार के खिलाफ सैयद बारिस अली ने तहरीर दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोग आरोपित को हवाले करने की मांग करने लगे। भीड के उग्र होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया।
बहादुरगंज में कपडें का कारोबार करता है कथित पत्रकार
पुलिस के अनुसार खुद को पत्रकार कहकर पोस्ट डालने वाला व्यक्ति बहादुरगंज में कपडे का कारोबार करता है। पत्रकार के रूप में उसे लोग नहीं जानते, लेकिन पोस्ट में खुद को पत्रकार कहकर माहौल बिगाडने का प्रयास किया गया है। आक्रोशित लोग आरोपित की गिरपफ़तारी की मांग कर रहे हैं। एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।
यह भी पढें
छह माह से वेतन के इंतजार में जल निगम कर्मचारी, मुख्यालय में प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस
WEATHER : बदला मौसम का मिजाज, शाहजहांपुर व तराई के जिलों में तेज हवा संग वर्षा के आसार
Moradabad: नगर निगम ने रोका निर्माण कार्य; गौतम बुद्धा पार्क में प्रदर्शन खत्म