Advertisment

शिक्षकों से फॉर्म 16 के बदले रुपए वसूलने पर बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ ने जताया विरोध, डीआईओएस को सौंपा पत्र

बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने माध्यमिक विद्यालयों में फॉर्म 16 के बदले अवैध के विरोध में डीआईओएस को पत्र सौंपा। जिसमें फॉर्म 16 नि:शुल्क देने के शासनादेश का हवाला देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

author-image
Harsh Yadav
भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम सिंह

भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम सिंह ने जनपद के कुछ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व कर्मचारियों से फॉर्म 16 देने के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूलने पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा, जिसे कार्यालय के प्रधान सहायक श्याम किशोर त्रिवेदी को दिया गया।

राम सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा 14 मार्च 2024 को जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि फॉर्म 16 सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाए। इसके बावजूद जिले के कुछ विद्यालयों में प्रधानाचार्य या प्रबंधकों द्वारा शिक्षकों से रुपए वसूले गए हैं, जो न केवल अनुचित है बल्कि शासनादेश का उल्लंघन भी है।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार से फोन पर वार्ता कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया और मांग की कि सभी माध्यमिक विद्यालयों को निर्देशित किया जाए कि वे शिक्षकों को बिना किसी शुल्क के फॉर्म 16 उपलब्ध कराएं। साथ ही जिनसे रुपए लिए गए हैं, उन्हें तुरंत वापस किया जाए।

राम सिंह ने चेतावनी दी कि यदि अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाई गई तो भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक ही नहीं, बल्कि नैतिक भ्रष्टाचार का भी मामला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisment

पत्र सौंपे जाने के दौरान रेलवे इंटर कॉलेज के शिक्षक श्रीकांत मिश्रा एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा, राजन प्रजापति भी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें:

बी.कॉम में स्नेहा वर्मा बनी कॉलेज टॉपर, प्रिया और वंशिका को मिला स्थान, पूर्व मंत्री ने मेडल देकर किया सम्मानित

शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

Advertisment

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

Advertisment
Advertisment