/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/ram-singh-district-convener-2025-07-22-15-30-51.jpeg)
भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम सिंह Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राम सिंह ने जनपद के कुछ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व कर्मचारियों से फॉर्म 16 देने के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूलने पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा, जिसे कार्यालय के प्रधान सहायक श्याम किशोर त्रिवेदी को दिया गया।
राम सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा 14 मार्च 2024 को जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि फॉर्म 16 सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाए। इसके बावजूद जिले के कुछ विद्यालयों में प्रधानाचार्य या प्रबंधकों द्वारा शिक्षकों से रुपए वसूले गए हैं, जो न केवल अनुचित है बल्कि शासनादेश का उल्लंघन भी है।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार से फोन पर वार्ता कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया और मांग की कि सभी माध्यमिक विद्यालयों को निर्देशित किया जाए कि वे शिक्षकों को बिना किसी शुल्क के फॉर्म 16 उपलब्ध कराएं। साथ ही जिनसे रुपए लिए गए हैं, उन्हें तुरंत वापस किया जाए।
राम सिंह ने चेतावनी दी कि यदि अवैध वसूली पर रोक नहीं लगाई गई तो भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आर्थिक ही नहीं, बल्कि नैतिक भ्रष्टाचार का भी मामला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पत्र सौंपे जाने के दौरान रेलवे इंटर कॉलेज के शिक्षक श्रीकांत मिश्रा एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा, राजन प्रजापति भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम