Advertisment

बुक करप्शन : शाहजहांपुर जनपद में दिखेगा असर अभिभावकों को मिलेगी मदद : डीएम

सोमवार को दून इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ. जसमीत साहनी ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से वार्ता की। इस दौरान डीएम ने बुक करप्शन के ड्राफ्ट को गंभीरता से पढ़ा। इसी सत्र से अभिभावकों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
बुक करप्शन

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को बुक करप्शन ड्राफ्ट सौंपते हुए डॉ .जसमीत साहनी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

दून इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ. जसमीत साहनी ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर प्राइवेट स्कूलों में व्याप्त किताबों के करप्शन के संबंध में वार्ता की । धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ड्राफ्ट को गंभीरता से पढ़ा और कहा कि इसी सत्र से अभिभावकों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

जसमीत साहनी ने बताया उनसे जब प्राइवेट स्कूलों के बुक करप्शन के संबंध में वार्ता हुई, तो उन्होंने पूरे मामले को विस्तार से समझा और जाँच कराने का आश्वासन दिया । जनपद स्तर पर अभिभावकों की पूरी मदद कराई जाएगी, यह विश्वास दिलाया। अपनी पुस्तक और शाहजहांपुर जनपद के स्तर पर इस भ्रष्टाचार से कैसे निपटा जा सकता है, उसका एक ड्राफ्ट भी प्रस्तुत किया। 

यह भी पढ़ें 

Advertisment

लोकार्पण : शाहजहांपुर में वित्त मंत्री ने किया सहकारी बैंक की नई शाखा का लोकार्पण

ड्राफ्ट में दिए हुए पॉइंट्स के अनुसार :-

1. जब तक इस संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर कानून नहीं बन जाता, तब तक शाहजहांपुर जनपद के प्राइवेट स्कूलों को यह आदेश दिया जा सकता है कि वह प्रत्येक अभिभावक को किताबों के सैट पर 20% की छूट दें।

Advertisment

2. किसी भी प्राइवेट स्कूल के अंदर प्राइवेट प्रकाशकों की किताबों की बिक्री पर रोक लगाई जाए।

Advertisment

3. नए सैशन से पहले प्राइवेट स्कूल अपनी किताबों की लिस्ट को अपनी वेबसाइट एवं अपने स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें, ताकि अभिभावक कहीं से भी उसको लेने के लिए स्वतंत्र हों।

4. प्रत्येक प्राइवेट स्कूल की जांच कराई जाए कि RTE के तहत वह 25% लाभार्थी बच्चों को फ्री एडमिशन दे भी रहे हैं या वो सीटें मोटी फीस लेकर बेची जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 

विधानसभा में गरजीं Pallavi Patel, कहा- सवाल पूछने पर भड़क जाते हैं CM योगी, प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले का सबूत देने पर भी सरकार चुप

इस मुहिम को लेकर कर चुके कई राजनेताओं से मुलाकात 

अभी तक इस संबंध में महामहिम राजपाल आनंदीबेन पटेल से लेकर सपा सांसद नीरज कुशवाहा ,वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ,राज्यसभा सदस्य मिथलेश कुमार आदि से मुलाकातें हुई ।  

यह भी पढ़ें 

राज्य अध्यापक पुरस्कार से शिक्षकों ने बनाई दूरी तो परेशान हुए उप शिक्षा निदेशक

रेलवे ने स्कूलों में लगाई शिक्षा अदालत, छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ाया... जानिए कैसे

Advertisment
Advertisment