/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/diesel-tank-explodes-sets-truck-on-fire-2025-10-07-08-18-22.jpeg)
आग लगने से क्षतिग्रस्त ट्रक, लिखापढी करती पुलिस तथा पास में खडे दमकल वाहन Photograph: (अमन शुक्ला)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। बिहार से मक्का लेकर आ रहा एक ट्रक यहां बरेली मोड पर अचानक धधक उठा। ट्रक के डीज़ल टैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी लपटों में घिर गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पफायर ब्रिगेड के आने पर आग पर काबू पाया जा सका।
घटना मंगलवार देर रात की है। बिहार से मक्का लेकर आ रहा ट्रक में दिल्ली - लखनउ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहजहांपुर में बरेली मोड़ के पास सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि चलते समय ट्रक के डीज़ल टैंक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी लपटों में घिर गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते चालक ट्रक से कूदकर बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई। जिससे ट्रक में आग लग गई। लपटे उठने पर वहां अफरातफरी मच गई। लोग इधर- उधर भागने लगे। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ट्रक में लदी मक्का भी खाक हो गई।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/truck-fire-2025-10-07-09-14-36.jpeg)
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। आसपास के क्षेत्र में धुएं का घना गुबार छा गया। फायर कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा विस्फोट और जनहानि होने से टल गई। स्थानीय लोगों ने फायर टीम की तत्परता और साहस की सराहना की।
चालक बदहवाश, बोला हम तो बर्बाद हो गए
घटना से ट्रक चालक बदहवाश हो गया। वह अपना नाम तक नहीं बता पाया। बोला हम तो बर्बाद हो गए। उसने बताया शाहजहांपुर की फैक्ट्री के लिए बिहार से मक्का लेकर आया था। इसी दौरान आग की घटना हो गई।
यह भी पढें