/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/3hO2cHUuR5MW0CtLxw0A.jpg)
विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में 8 लाख 8 हजार 736 करोड़6 लाख रुपए का ऐतिहासिक बजट विधानसभा में पेश किया। वित्त मंत्री का कहना था यह बजट गत वर्ष प्रस्तुत बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। इसे प्रदेश की आर्थिक मजबूती, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है हमारा लक्ष्य प्रदेश को 5 ट्रिलियन डॉलर की की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में प्रदेश को अग्रसर करना है।
इसमे अवस्थापना विकास के लिए 22% शिक्षा के लिए 13% कृषि और संबद्ध सेवाओं के लिए 11% चिकित्सा और स्वास्थ्य के लिए 6% सामाजिक सुरक्षा के लिए 4% राशि आवंटित की गई है। पूंजीगत परिव्यय कुल बजट का 20.5% है।
यह भी पढ़ें
यूपी के बजट में आंकड़ों की बाजीगरी : माता प्रसाद पांडेय बोले- किसी वर्ग को नहीं मिलेगा लाभ
युवाओं व शिक्षा पर फोकस
सरकार युवाओं को बिना ब्याज के 5 लाख तक का लोन देगी और 10% मार्जिन मनी का भी इंतजाम करेगी। इंटर्नशिप और कोचिंग के लिए व्यवस्था की जाएगी नई शिक्षा नीति के अंतर्गत युवाओं को शिक्षा के लिए 13% धन की व्यवस्था की है। जिससे प्राथमिक ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मे आईसीटी लब स्मार्ट क्लास , राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजो में डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस शोध के लिए व्यवस्था की गई है।
महिलाओं के लिए सुमंगला योजना
महिलाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना मैं 2 लाख से कम आय वाले परिवारों को दो कन्याओं की पढ़ाई के लिए₹25000 की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रत्येक जोड़े को 51000 का अनुदान सरकार देगी।
श्रमिकों के लिए योजनाओं का पिटारा
श्रमिक वर्ग के लिए जिला मुख्यालय में कामगार और श्रमिक अड्डों का निर्माण किया जाएगा। उनके लिए पीने का पानी, स्नानागार, शौचालय कैंटीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर श्रमिकों को रोजगार प्रदानकया जाएगा और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की कोशिश होगी।
यह भी पढ़ें
यूपी बजट 2025: कैसा रहा यूपी का बजट- क्या है आम नजरिया
जीरो पॉवर्टी स्कीम द्वारा गरीबी उन्मूलन पर फोकस
योगी सरकार 2 अक्टूबर 24 से जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन का कार्यक्रम चल रही है सरकार का लक्ष्य है कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से गरीब परिवारों करके उनकी पारिवारिक वार्षिक आय को 125 000 तक लाया जाए और उनकी बुनियादी जरूरत को पूरा किया जाए।
वैज्ञानिक अनुसंधान को मिलेगा प्रोत्साहन
राज्य सरकार विज्ञान और अन्वेषण को बढ़ावा देनेक लिए प्रोत्साहन देगी और शोधार्थियों सहित छात्रों को अनुसंधान जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। विज्ञानपार्क, तारामंडल की स्थापना, साइंस सिटी और पुराने अनुसंधान वह अन्य संस्थाओं के नवीनीकरण के लिए मदद देगी।
यह भी पढ़ें
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बजट पर ली चुटकी, बताया प्रवचन और खोखला ढोल
स्मार्ट सिटी बनाने के लिए निकायों को अधिक संसाधन
राज्य में 58 निकायों को स्मार्ट सिटीक रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 145 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रत्येक चयनित नगर निकाय को ढाई करोड रुपए की धनराशि दी जाएगी जिससे इन नगरों में स्वच्छता प्रबंधन आधुनिक सुविधाएं और तकनीकी नवाचार पर बल दिया जाएगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी को तरजीह
प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी की स्थापना करके तकनीकी नवाचार केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। साइबर सिक्योरिटी के अंतर्गत टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क स्थापित करके डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। सेंटर फॉर एक्सीलेंस की की स्थापना की भी योजना है।
यह भी पढ़ें
UP Budget 2025 : योगी सरकार ने बजट में पुलिस के लिए भी खोला खजाना, जानिये क्या मिला
प्रदेश बनेगा वैश्विक निवेश का हब
उत्तरप्रदेश निवेश की दृष्टि से सबसे सुरक्षित राष्ट्रीय और वैश्विक हब बनने की दिशा में अग्रसर है। यह बजट राज्य के विकास, गरीब कल्याण, तकनीकी उन्नति, शिक्षा सुधार युवा और महिलाओं के कल्याण तथा बुनियादी ढांचे के विस्तार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यह प्रदेश को राष्ट्रीय और वैश्विक निवेश का हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है इससे प्रदेश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होगा।
किसकी झोली में क्या ?
-युवा खास
-ब्याज मुक कर्ज,92919 पदों पर भर्ती, ब्याज मुक्त कर्ज, मार्जिन मनी का इंतज़ाम, 12वीं की मेधावी छात्राओं को स्कूटी ,अटल आवासीय योजनाओं में 1000 छात्र छात्राओं को प्रवेश
-महिला खास
-निराश्रित पेंशन के लिए 2928 करोड़, आंगनबाड़ी कर्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि
-कर्मचारी खास
-आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि, पीआरडी के जवानों के मानदेय में वृद्धि
-किसान खास
-आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए 2000 करोड़, 2100 नए नलकूप, पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण
-श्रमिक खास
-जिलों में मजदूरों के लिए अड्डे का निर्माण होगा, कैंटीन पेयजल वॉशरूम और टॉयलेट की सुविधा देगी सरकार
-बुजुर्ग खास
वृद्धावस्था पेंशन के लिए8,105 करोड़ का प्रावधान, सामाजिक पेंशन के लिए 13, 648 करोड़
-व्यापारी खास
10 जनपदों में वस्त्र उद्योग पार्क बनेंगे। युवा व्यापारियों को व्यापार के लिए ब्याज मुक्त कर्ज
जनता के चश्मे से
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/ohJObPZfsOZHtzcYiRKP.jpg)
बजट युवा ,महिलाओं ,किसान और उद्यमियों के लिए आशा के नए आयाम लेकर आया है। किसानों के लिए आवारा पशु से मुक्ति के लिए उचित धन की व्यवस्था की गई है विकास योजनाओं लिए पूरा संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है।
डॉ प्रमोद मिश्रा चिकित्सा एवं समाजसेवी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/riry5uGHmemQ9Rx1NAfX.jpg)
योगी सरकार द्वारा 2025-26 के लिए लाया गया बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य की ओर ले जाने का महती प्रयास है। शिक्षा के लिए 13% प्रावधान और छात्रों के लिए अनुसंधान, कोचिंग व ससाधनों की व्यवस्था सराहनीय है।
आस्था वर्मा अर्थशास्त्री एवं प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अजीजगंज शाहजहांपुर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/POGCoz8IQKs5Un3AzuUc.jpg)
युवाओं के लिए उद्यमी विस्तार योजना में युवाओं को बिना ब्याज 5 लाख तक लोन और 10% मार्जिन मनी की व्यवस्था इंटर्नशिप और कोचिंग से युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी लेकिन योजनाएं पात्रों को बिना भेदभाव के सुविधाजनक ढंग से प्राप्त हो सके इस पर फोकस होने से ही बजट के प्रावधानों की सार्थकता है।
कैलाश चंद मिश्रा रसिक कवि एवं सेवानिवृत्त अधिकारी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/gv6W8bVnOJVk30adwtFU.jpg)
योगी सरकार का यह बजट विकासोन्मुखी, और जनसाधारण के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है महिलाओं, किसानों, श्रमिकों, बुजुर्गों और व्यापारियों सभी को लाभान्वित करने की कोशिश की गई है।
अभिनव शर्मा उर्फ वीरू, पूर्व ब्लाक प्रमुख तिलहर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/0kMhiG2LZ41iJv34j4eF.jpg)
बजट में सिर्फ लुभावने प्रावधान बताकर जनता को बहलाने की कोशिश की गई है। रोजगार के नाम पर युवाओं को वित्तीय संस्थान लोन नहीं देते। रोजगार के नाम पर परीक्षाएं कराकर धोखा दिया जाता है। गौशालाओं मैं पशु भूखे मर रहे हैं। रोजगार और नौकरी के नाम पर सरकार को युवाओंको और महिलाओं को झूठे वादे करने से बाज आना चाहिए।