Advertisment

शाहजहांपुर में दबंगों का कहर, किसान को पीटा, जूते में पेशाब पिलाया, पत्नी से छेड़छाड़

शाहजहांपुर के परवर गांव में दबंगों ने एक किसान को खेत में घेरकर लाठी-डंडों से पीटा और जूते में पेशाब भरकर पिलाया। पत्नी से मारपीट व छेड़छाड़ भी हुई। पीड़ित के आरोप के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मामला एसपी के संज्ञान में आने पर जांच के आदेश दिए गए।

author-image
Narendra Yadav
मेडिकल कालेज में भर्ती रामफल

मेडिकल कालेज में भर्ती रामफल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : परौर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गांव के दबंगों ने खेत पर काम कर रहे किसान पर गंभीर हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से किसान को बेरहमी से पीटा और जूते में पेशाब भरकर पिलाया। बीच-बचाव करने पहुंची किसान की पत्नी के साथ मारपीट और छेड़छाड़ भी की गई।

घर में गाय घुसने की शिकायत पर दबंगों ने दिया वारदात को अंजाम 

जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान 14 नवंबर को दबंगों ने गौशाला से गाय खोल दी थी, जो उसके घर में घुस गई थी। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने उलटा उसे ही डांटकर लौटा दिया। इससे नाराज दबंग अगली सुबह खेत पर पहुंच गए और किसान पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं दिया ध्यान 

पीडित की पत्नी की ओर थाने में दी गई तहरीर
पीडित की पत्नी की ओर थाने में दी गई तहरीर Photograph: (पीडित)

पीड़ित का कहना है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई। उसने 16 नवंबर को थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में उसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

एसपी ने दिए जांच के निर्देश 

सोमवार को मामला पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के संज्ञान में पहुंचा। एसपी ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढें

शाहजहांपुर में किसानों को फ्री मिल रहा बीज, पहले दिन 189 किसानों को लहसुन, 32 को प्याज का बीज मिला

शाहजहांपुर में दिनदहाड़े लूट : मुठभेड़ में गोली से घायल हरदोई का अब्बास गाजी लखनऊ रेफर , मास्टरमाइंड नरेश ने की थी प्लानिंग, 5 लुटेरे दबोचे

शाहजहांपुर डीएम की अनोखी पहल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मिलकर बढ़ाएंगे सरकारी योजनाओं की पहुंच

Advertisment

राम- भरत जैसे बन जाओ, जीवन आंनद से भर जाएगा, शाहजहांपुर में श्रीरामकथा के समापन पर बोले पंडित विजय कौशल महाराज

Advertisment
Advertisment