/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/4YHpEw03LNQVOoSVFMqY.jpeg)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा Photograph: (YBN)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः प्रदेश भर में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की रफ्तार को परखने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीपरिणवा ने सोमवार को सभी जनपदों के अधिकारियों से वर्चुअल बैठक की। बैठक का अंदाज़ कुछ ऐसा रहा जैसे चुनाव आयोग नहीं, बल्कि किसी बड़े अभियान की तैयारी चल रही हो —हर बूथ, हर मतदाता और हर गणना प्रपत्र का ब्योरा मिनट-टू-मिनट लिया जा रहा था।
बैठक में पता चला कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को प्रक्रिया की पूरी जानकारी दे दी है। भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस, चारों दलों ने अपने जिला प्रतिनिधियों की सूची सौंप दी है और अब उनसे कहा गया है कि वे जल्द से जल्द बूथ लेबल एजेंट (BLA) नियुक्त करें, ताकि बीएलओ का हाथ बंट सके।
बीएलओ को मिले सख्त निर्देश, फॉर्म भरवाओ, डिजिटाइज कराओ और देरी मत करो
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने हर जिले को साफ निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र भरने में यदि लोगों को दिक्कत आए, तो बीएलओ उनकी पूरी मदद करें और भरे हुए प्रपत्र तुरंत एकत्र करके BLO Appपर डिजिटाइज कराएं। जिन जनपदों में इस कार्य में सुस्ती दिखी, उन्हें विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया।
साथ ही सभी बीएलओ को प्ले स्टोर से BLO ऐप का नया वर्जन 8.75 डाउनलोड करने के लिए कहा गया। मतदाताओं को भी बताया गया कि वे voters.eci.gov.in पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर डालकर फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। शहरों में इसके लिए वीडियो, मीडिया और सोशलप्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश हुआ।
हेल्पडेस्क, स्वयंसेवक और मीडिया, तीनों मोर्चों पर तैयारी तेज
मतदाताओं की मदद के लिए हर जिला निर्वाचन कार्यालय और ERO कार्यालय में हेल्पडेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। इन पर ऐसे कार्मिक तैनात होंगे जो लोगों की जिज्ञासाओं का तुरंत समाधान करें।
इसके अलावा एनएसएस, एनसीसी के छात्र और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रशिक्षित युवा मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने में मदद करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साफ कहा—हर दिन की प्रगति मीडिया और सोशल मीडिया पर साझा की जाए। फर्जी या भ्रामक पोस्ट आते ही तत्काल तथ्यात्मक जवाब दिया जाए।
चेतावनी भी साफ, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
अधिकारियों से कहा गया कि SIR के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो कठोर कार्रवाई तय है। उन्होंने राजनीतिक दलों और मतदाताओं से सहयोग की भी अपील की।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में दबंगों का कहर, किसान को पीटा, जूते में पेशाब पिलाया, पत्नी से छेड़छाड़
शाहजहांपुर में किसानों को फ्री मिल रहा बीज, पहले दिन 189 किसानों को लहसुन, 32 को प्याज का बीज मिला
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us