Advertisment

शाहजहांपुर में प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप मंडी में धान खरीद का औचक निरीक्षण, शिकायतों के बीच क्रय केंद्रों पर मिली संतोषजनक व्यवस्था

धान के उचित मूल्य को लेकर किसानों की लगातार उठती आवाज़ों के बीच प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने रोजा मंडी का औचक निरीक्षण किया। कई किसानों ने मानक न पूर्ण होने पर सरकारी खरीद न होने की शिकायत की, जबकि कुछ ने तौल व भुगतान व्यवस्था को संतोषजनक बताया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर की रोजा मंडी में धान खरीद का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप

शाहजहांपुर की रोजा मंडी में धान खरीद का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप Photograph: (सूचना विभाग)

शाहजहांपुर, वाईबीएन  संवाददाता। एक ओर किसान पिछले कई वर्षों से धान के उचित मूल्य न मिलने की पीड़ा में आढ़तों पर धान बेचने को मजबूर हैं, तो दूसरी ओर जब प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप रोजा मंडी पहुंचे, तो क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं एकदम व्यवस्थित दिखाई दीं। तौल मशीनों से लेकर भुगतान व्यवस्था तक सब कुछ संतोषजनक बताया गया। उन किसानों ने तो खरीद व भुगतान को बेहतर बताया, जिनसे अधिकारी और मंत्री ने बातचीत की।

मंत्री कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा और जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ रोजा मंडी के धान क्रय केंद्रों पर पहुंचे। मौके पर तौल करा रहे कुछ कृषकों ने धान विक्रय और भुगतान को लेकर संतुष्टि जताई। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब तक 7472 किसानों से 55,437.846 मीट्रिकटन धान खरीदा जा चुका है। एफआरके व सीएमआर प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

मंत्री को यह भी बताया गया कि इस वर्ष एफआरके सप्लाई और कुछ तकनीकी चुनौतियों का समाधान भी जल्द किया जा रहा है। उन्होंने क्रय संस्थाओं को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को सरकारी खरीद का लाभ मिलना चाहिए।

किसान बोले, मानक पूरे न होने पर सरकारी खरीद नहीं, निरीक्षण के दौरान एक किसान ने बताया कि धान की क्वालिटी मानक के अनुरूप न होने पर सरकारी केंद्र पर खरीद नहीं हो रही। इस पर मंत्री कश्यप ने असंतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को “फसल बोने से लेकर बेचने तक” हर स्तर पर जागरूक किया जाए। ब्लॉक और तहसील स्तर पर नियमित संवाद कार्यक्रम करने का आदेश दिया गया।

Advertisment

कुछ किसान संतुष्ट भी दिखे, बोले तौल सही, भुगतान समय से

मंत्री ने सरकारी क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों से बात की। कई किसानों ने बताया कि उन्हें फसल का सही मूल्य मिला है और भुगतान भी समय से किया जा रहा है।

मंत्री  बोले किसानों मिले पूरा MSP

मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि, किसान को उसकी उपज का पूरा मूल्य मिले। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई किसान परेशान न हो, भुगतान में देरी न हो, और क्रय केंद्रों पर पारदर्शिता बनी रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, खाद्य विपणन अधिकारी राकेश मोहन पांडेय, मंडी सचिव रिंकू कुमार कश्यप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढें 

शाहजहांपुर में दबंगों का कहर, किसान को पीटा, जूते में पेशाब पिलाया, पत्नी से छेड़छाड़

शाहजहांपुर में किसानों को फ्री मिल रहा बीज, पहले दिन 189 किसानों को लहसुन, 32 को प्याज का बीज मिला

शाहजहांपुर डीएम की अनोखी पहल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मिलकर बढ़ाएंगे सरकारी योजनाओं की पहुंच

Advertisment

राम- भरत जैसे बन जाओ, जीवन आंनद से भर जाएगा, शाहजहांपुर में श्रीरामकथा के समापन पर बोले पंडित विजय कौशल महाराज

Advertisment
Advertisment