/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/auchak-nirikshan-compressed-2025-06-19-15-51-13.jpg)
सिंधौली सीएचसी औचक निरीक्षण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिंधौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिससे उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया। सबसे बड़ी लापरवाही चिकित्सा अधिकारी आयुष राजेश कुमार की पाई गई, जो बिना किसी पूर्व सूचना के पिछले पांच दिनों से अनुपस्थित चल रहे थे।इसके अलावा पीएचसी बिलंदपुर गद्दीपुर से संबद्ध लैब सहायक भी सीएचसी पर उपस्थित नहीं मिले। इस पर एडीएम ने सीएचसी अधीक्षक से दोनों के खिलाफ स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के समय सीएचसी पर तैनात डॉ. सलीम उल्ला और डॉ. अंकिता की अनुपस्थिति भी दर्ज की गई। स्टाफ ने बताया कि दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में गए हुए हैं। जब अधिकारियों ने दोनों के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उनके फोन बंद मिले।
करीब 1:45 बजे डॉ. सलीम सीएचसी पर वापस आ गए, लेकिन डॉ. अंकिता से संपर्क नहीं हो सका। इस पर एडीएम ने डॉ. अंकिता से अलग से स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सकों और स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और भविष्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान एडीएम ने औषधि कक्ष, ओपीडी, पंजीकरण कक्ष एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लिया। अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, लेकिन कुछ जगह सुधार की आवश्यकता जताई गई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को समय पर इलाज और दवाएं मिलना सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के अंत में एडीएम अरविंद कुमार ने अधीक्षक को निर्देशित किया कि सभी स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की नियमित जांच की जाए और कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें:-
विश्व रक्तदाता दिवसः शाहजहांपुर में 40 लोगों ने किया रक्तदान, अफसर और एनसीसी कैडेट भी हुए शामिल
Ahmedabad Plane Crash: अपनों की तलाश, DNA ने बताया सच! जानिए — क्या बोले पुलिस आयुक्त जीएस मलिक?
Politics: राहुल गांधी ने खरगे को बताया 'बब्बर शेर' भाजपा ने लगाया यह आरोप