/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/LcmZf2FXg3wOWUBsuIiw.jpg)
ा
वाईबीएन, संवाददाता, शाहजहांपुरः मनरेगा में फर्जी हाजिरी से रोजाना लाखों का घोटाला जगजाहिर है। सत्ता के संरक्षण व आर्थिक लाभ के कारण अधिकारी भी कार्रर्वाई से परहेज करते है। इस कतार में वीआइपी कहा जाने वाला भावलखेडा जिले में नंवर वन है। यहां लगभग 20 ग्राम पंचायते ऐसी हैं, जहां रोजाना फर्जी हाजिरी से अवैध कमाई का खेल चलता है। राजफाश होने के बावजूद अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। अब ताजा मामला मनरेगा बजट से अवैध भुगतान का सामने आया है। मामले में डीएम ने बीडीओ अभिषेक अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा है।
नोटिस जारी होने पर हुआ 81 लाख की गडबडी का राजफाश
बीडीओ ने नियम विरुद्ध व मनमाने तरीके से 81 लाख का भुगतान कर दिया। मामला पकड़ में आने पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उनको नोटिस जारी किया है। डीएम ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण व संतोषजनक जवाब न मिलने पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यह है पूरा मामला
मनरेगा के तहत सामग्री भुगतान के लिए बजट दिया जाता है। गत माह पहली अगस्त को कुशल अर्धकुशल एवं सामग्री मद में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए भावलखेड़ा ब्लाक को बजट जारी किया गया, लेकिन इस धनराशि में से वित्तीय वर्ष 2022-23 की धनराशि 60 हजार व वित्तीय वर्ष 2024-25 की धनराशि तीन लाख रुपये का भी भुगतान कर दिया गया। जबकि शासन स्तर से सिर्फ वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ही धनराशि उपलब्ध कराई गई थी। गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्राप्त धनराशि 65.62 लाख व चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 की धनराशि 12.27 लाख का भी भुगतान निर्देशों का उल्लंघन कर किए जाने का मामला सामने आया है।
बीडीओ नहीं उठाते फोन
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की ओर से नोटिस जारी किए जाने के मामले में जब बीडीओ भावलखेड़ा अभिषेक अग्रवाल का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कार्यालय में भी वह नहीं मिले। सामान्यतौर पर भी बीडीओ खुद जवाब देने से बचते है। कई बार तो वह खुद को व्यस्त बताकर अधीनस्थों से बात करने के लिए कह देते हैं। भावलखेडा बीडीओ अब तक कई ब्लाको में रह चुके हैं, लेकिन भावलखेडा ब्लाक उन्हें बेहद रास आ गया। उनके आने के बाद यहां पूरे जिले में सबसे ज्यादा मनरेगा कार्य दर्शाकर भारी बजट का खर्च किया जा रहा है। जबकि सीडीओ डा. अपराजिता सिंह ने इसी तरह के एक नियम विरुद्ध भुगतान के मामले में बंडा बीडीओ को ब्लाक से हटा दिया था। कलान ब्लाक में भी सीडीओ की ओर से कडी कार्रवाई की गई।
यह भी पढें
WEATHER : बदला मौसम का मिजाज, शाहजहांपुर व तराई के जिलों में तेज हवा संग वर्षा के आसार