/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/346-2025-09-04-20-17-29.jpeg)
जीएसटी कार्यालय के सामने एकजुट व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर के जीएसटी विभाग कार्यालय में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा व्यापारी की फर्म के रजिस्ट्रेशन के बदले में रिश्वत लेने के संबंध में कल जो घटनाक्रम हुआ उस संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने तय किया है कि रिश्वत पकड़वाने वाले व्यापारी और सर्तकता विभाग बरेली की टीम का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि इस वक्त रिश्वतखोरी चरम पर है। केवल वही अधिकारी एवं कर्मचारी ईमानदार हैं जो पकड़े नहीं जा पा रह हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल हमेशा से रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ता आ रहा है और कल इस संबंध में एक बड़ी कामयाबी उस वक़्त मिली जब एक भ्रष्टाचारी रंगे हाथों पकड़ा गया। बेईमान सावधान रहें उनकी बेईमानी संगठन की निगाह में हैं। उन्होंने व्यापारी समाज से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी काम के लिए किसी भी कर्मचारी अधिकारी को कतई रिश्वत न दें यदि कोई कर्मचारी अधिकारी आपसे रिश्वत मांगे तो तुरंत इसकी सूचना व्यापार मंडल या विजिलेंस विभाग को देकर उक्त अधिकारी को तुरंत पकड़वाने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आम जनता और आम व्यापारी पर छापामारी करते हैं उसी तर्ज़ पर समानुपात में सरकारी नौकरशाही पर भी छापेमारी हो। व्यापार मंडल की मांग है कि यदि दस व्यापारी ठिकानों पर छापामारी हो तो दस अधिकारियों कर्मचारियों के ठिकानों पर भी छापामारी होना चाहिये और यह नियमित रूप से हो न के मामले सिर्फ शिकायत के आधार पर ही हों। अकूत दौलत इन छापों में मिलेगी जब जब इस प्रकार के छापे पड़े हैं तो करोड़ों अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति का पर्दाफाश हुआ है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दुखी लाखों शिक्षक नहीं मनाएंगे शिक्षक दिवसः चरनसिंह
Rampur News: गणपति बप्पा मोरया... अबकि बरस तू जल्दी आ.. से गूंजा कोसी घाट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us