Advertisment

गांव के खेत में पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने सूझबूझ से पकड़ा, वन विभाग को सौंपा

शाहजहांपुर के मरेना गांव में शुक्रवार को तालाब से निकला मगरमच्छ एक खेत में पहुंच गया। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे रस्सी से बांधा और वन विभाग को सौंप दिया। मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया जारी है।

author-image
Harsh Yadav
ग्रामीणों ने पकड़ा मगरमच्छ

ग्रामीणों ने पकड़ा मगरमच्छ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में पुवायां थाना क्षेत्र के मरेना गांव में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विशाल मगरमच्छ गांव के पास खेत में पहुंच गया। कई महीनों से गांव के पास स्थित तालाब में रह रहा यह मगरमच्छ पहली बार बाहर निकलकर आबादी की ओर आया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार मरेना गांव के निवासी दिनेश वर्मा के खेत में सुबह के समय कुछ ग्रामीण काम करने पहुंचे थे। तभी उन्होंने खेत में एक बड़े मगरमच्छ को रेंगते हुए देखा। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि शुरुआत में लोग डर के कारण पास जाने से हिचकिचाए लेकिन कुछ साहसी युवकों ने हिम्मत दिखाई और ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रस्सियों से बांध दिया।

घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। कुछ ही समय में वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह मगरमच्छ कई महीनों से तालाब में रह रहा था और संभवतः भोजन या किसी और कारण से रास्ता भटककर खेत की ओर निकल आया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब से मगरमच्छ पहले भी दिखाई दिया था लेकिन आबादी की ओर यह पहली बार आया है। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वन्यजीवों की निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

वन विभाग ने ग्रामीणों की सूझबूझ और सतर्कता की सराहना की है और कहा कि मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

अब शाहजहांपुर में ही होगा कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई क्लीनिक, मंत्री ने किया शुभारंभ

शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई

Advertisment

शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग

मौसम : शाहजहांपुर में तेज हवा संग भारी वर्षा, 12 घंटै में 150 मिमी बारिश का दर्ज हुआ आकंडा, तापमान गिरा

Advertisment
Advertisment