/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-2025-10-30-22-05-44.jpeg)
खाटू श्याम बाबा के भजनों पर भावमग्न श्रद्धा भक्ति श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की प्रमुख साधना अग्रवाल व उनकी बहू पूजा अग्रवाल Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः बरेली मोड़ साउथ सिटी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में बुधवार रात आस्था के सागर में भक्ति, उल्लास और प्रेम का अनोखा संगम देखने को मिला। अवसर था श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव का। फूलों व रंगीन रोशनी से भव्य रूप से सजाए गए बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने हाजिरी देकर श्रद्धा भक्ति के गोते लगाए। आधी रात तक श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता रहा। इस दौरान “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
मुख्य ट्रस्टी अशोक अग्रवाल ने किया शुभारंभ
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-2025-10-30-21-20-20.jpeg)
शाम सात बजे श्रद्धाभक्ति श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक अग्रवाल ने सपत्नीक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिल्ली और कोलकाता से मंगवाए गए गुलाब, गेंदा, ऑर्किड और रजनीगंधा के फूलों से बाबा श्याम का श्रृंगार किया गया, जिसकी दिव्यता देखते ही बनती थी।
जयकारा जयकारा श्याम धनी का जयकारा ...
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-2025-10-30-21-22-54.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-2025-10-30-21-24-52.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-2025-10-30-21-26-32.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-2025-10-30-21-28-48.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-baba-2025-10-30-21-07-29.jpeg)
जयपुर के प्रसिद्ध गायक संजय पारिक ने जब संगीत की स्वर लहरियों पर भजनों से भक्ति की रसधार बहाई तो श्रद्धालु श्रत्द्धा भक्ति के गोते लगाकर आनंद के मोती चुनने लगे।
“खाटू धाम की माटी मुझको रास आवेगी”, “जयकारा जयकारा श्याम धनी का जयकारा” जैसे भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। रात्रि में भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु झूमते रहे। रात 12 बजे बाबा का जन्मोत्सव केक काटा गया। इस दौरान मंदिर परिसर में आतिशबाजी की जगमगाहट से आकाश निखर उठा। छप्पन भोग अर्पण के बाद भक्तों ने प्रसाद गृहण किया। इंटरनेट मीडिया पर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
विधायक व एसपी भी हुए भावमग्न
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/khatu-shyam-2025-10-30-21-31-25.jpeg)
विधायक अरविंद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एवं महापौर अर्चना वर्मा के पति राजेश वर्मा ने बाबा के दरबार में  हाजिरी देकर आरती में भाग लिया। मुख्य ट्रस्टी अशोक अग्रवाल ने सभी अतिथियों को प्रसाद और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बच्चों को मिठाई और खिलौने वितरित किए गए। जन्मोत्सव में मुख्य रूप से साधना अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, अल्पिक अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, डा।  परविंदर,विजय कुमरा, किशन खंडेलवाल, रामचन्द्र सिंघल, सुरेश सिंघल, आरके अग्रवाल, राकेश चुग, डा यूडी कपूर आदि का श्रद्धा भाक्ति श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टीरी अशोक अग्रवाल ने पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बरेली के दीपक सावरिया,हरदोई से सुमति अग्रवाल, तिलहर से सोमलता अग्रवाल आदि शामिल रहे। 
महाजन्मोत्सव एक नवंबर को
ट्रस्टी अशोक अग्रवाल ने बताया कि एक नवम्बर को देवउठनी एकादशी पर बाबा का महाजन्मोत्सव खाटू धाम में मनाया जाएगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। शाहजहांपुर स्थित मंदिर में भी विशेष आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है।
जन्मोत्सव की खास बातें
* बाबा श्याम का फूलों और रोशनी से सजा भव्य दरबार
* जयपुर से आए भजन गायक संजय पारिक ने भक्ति रस से सरोबार किया माहौल
* मध्यरात्रि में केक काटकर मनाया गया जन्मोत्सव, हुई आतिशबाजी 
* विधायक अरविंद सिंह, एसएसपी राजेश द्विवेदी व महापौर दंपती रहे उपस्थित
 * सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण से देश-विदेश के भक्त हुए सहभागी
यह भी पढें
Moradabad: लाइनपार में रामलीला मैदान में खाटू श्याम बाबा का लगा दरबार
Accident : खाटू श्याम दर्शन को निकले व्यापारियों की कार में लगी आग, दो जिंदा जले
शाहजहांपुर में खाटू श्याम मंदिर के सामने मां बेटी की डंपर से कुचलकर मौत, लगा जाम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
/young-bharat-news/media/member_avatars/2025/05/21/2025-05-21t111448319z-whatsapp-image-2025-05-21-at-164358.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us