/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/sajavat-2025-10-18-11-12-20.jpeg)
धनतेरस पर तांबे, पीतल और स्टील के बर्तनों की सजावट से सजी बाजारों की रौनक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहाँपुर वाईबीएन नेटवर्क। धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार की सुबह से ही शहर के बाजारों में उत्साह और रौनक का माहौल देखने को मिला। सुबह होते ही दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों की विशेष सजावट शुरू कर दी। कहीं झाड़ू, बर्तन और मूर्तियों की दुकानों पर फूल-मालाओं से सजावट की गई तो कहीं रंग-बिरंगी लाइटों और तोरण द्वारों से दुकानें जगमगाने लगीं।
धनतेरस पर खरीद को धातु, झाड़ू व खील खिलौने खरीदने का विशेष महत्व
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/khareed-2025-10-18-11-19-40.jpeg)
धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन, झाड़ू, दीपक और मां लक्ष्मी-भगवान गणेश की मूर्तियों की खरीदारी का विशेष महत्व माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सर्राफा बाजार, मुरादाबाद रोड, घंटाघर, चौक और कटरा क्षेत्र की दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। दुकानदारों ने बताया कि सुबह से ही ग्राहकों की आमद बढ़ रही है और हर कोई अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रहा है।
पीतल तांबे और स्टील के बर्तन के साथ सजे मूर्तियों के स्टाल, सोने चांदी की खरीद में उछाल
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/saja-rahe-2025-10-18-11-24-58.jpeg)
बर्तन की दुकानों पर पीतल, तांबे और स्टील के बर्तनों की चमक लोगों को आकर्षित कर रही है। वहीं झाड़ू की दुकानों पर “महालक्ष्मी के आगमन” के प्रतीक रूप में खरीदारों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मिट्टी और धातु की मूर्तियों की बिक्री भी जोरों पर है। कई कारीगरों ने बताया कि इस बार उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियाँ तैयार की हैं, जिनकी मांग अधिक है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/18/dhanteras-2025-10-18-12-08-39.jpeg)
बाजारों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं ताकि खरीदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दीपावली के आगमन से पहले धनतेरस ने शहर के बाजारों में उत्सव का माहौल बना दिया है, जिससे हर तरफ खुशी और समृद्धि की झलक देखने को मिल रही है।
धनतेरस शुभ पूजन का समय शाम 7:16 से 8:20 बजे तक रहेगा :
शाहजहांपुर। धनतेरस के पावन पर्व पर लक्ष्मी–कुबेर पूजन के लिए शुभ मुहूर्त का इंतज़ार अब समाप्त हो गया है। इस वर्ष धनतेरस 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को मनाई जाएगी। बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारी प्रदीप मिश्र के अनुसार इस दिन शाम 7:16 बजे से रात 8:20 बजे तक का समय पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा। इसी दौरान माता लक्ष्मी, भगवान धनवंतरि और कुबेर जी की विधिवत पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में कटरा- जलालाबाद रोड पर खाईखेड़ा चौराहा के पास भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत
Diwali 2025 : पुराने दीपक जलाना शुभ या अशुभ? क्या है फलदायी तरीका?
शाहजहांपुर में कटरा- जलालाबाद रोड पर खाईखेड़ा चौराहा के पास भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत