Advertisment

धनतेरस पर सजी बाजारों की रौनक, झाड़ू-बर्तन से लेकर मूर्तियों तक की दुकानों में दिखी चमक

धनतेरस पर सजे प्रतिष्ठानों से बाजारों की रौनक बढ़ गई है। झाड़ू-बर्तन से लेकर मूर्तियों तक की दुकानों में चहुओर चमक है। शनिवार सुबह से ही शहर के बाजारों में उत्साह और रौनक का माहौल देखने को मिला। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को सजाया है।

author-image
maharaj singh
धनतेरस पर तांबे, पीतल और स्टील के बर्तनों की सजावट से सजी बाजारों की रौनक

धनतेरस पर तांबे, पीतल और स्टील के बर्तनों की सजावट से सजी बाजारों की रौनक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहाँपुर वाईबीएन नेटवर्क। धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार की सुबह से ही शहर के बाजारों में उत्साह और रौनक का माहौल देखने को मिला। सुबह होते ही दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों की विशेष सजावट शुरू कर दी। कहीं झाड़ू, बर्तन और मूर्तियों की दुकानों पर फूल-मालाओं से सजावट की गई तो कहीं रंग-बिरंगी लाइटों और तोरण द्वारों से दुकानें जगमगाने लगीं।

धनतेरस पर खरीद को धातु, झाड़ू व खील खिलौने खरीदने का विशेष महत्व 

धनतेरस पर दुकानदारों ग्राहकों को बिक्री करते हुए
धनतेरस पर ग्राहकों को  झाड़ू की बिक्री करते हुए दुकानदार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन, झाड़ू, दीपक और मां लक्ष्मी-भगवान गणेश की मूर्तियों की खरीदारी का विशेष महत्व माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सर्राफा बाजार, मुरादाबाद रोड, घंटाघर, चौक और कटरा क्षेत्र की दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। दुकानदारों ने बताया कि सुबह से ही ग्राहकों की आमद बढ़ रही है और हर कोई अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रहा है।

पीतल तांबे और स्टील के बर्तन के साथ सजे मूर्तियों के स्टाल, सोने चांदी की खरीद में उछाल 

Advertisment
सज रहे दुकानदार मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों
सज रहे दुकानदार मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बर्तन की दुकानों पर पीतल, तांबे और स्टील के बर्तनों की चमक लोगों को आकर्षित कर रही है। वहीं झाड़ू की दुकानों पर “महालक्ष्मी के आगमन” के प्रतीक रूप में खरीदारों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मिट्टी और धातु की मूर्तियों की बिक्री भी जोरों पर है। कई कारीगरों ने बताया कि इस बार उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियाँ तैयार की हैं, जिनकी मांग अधिक है।

धनतेरस पर खरीदारी करती महिलायें
धनतेरस पर खरीदारी करती महिलायें Photograph: (ybn)

बाजारों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं ताकि खरीदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दीपावली के आगमन से पहले धनतेरस ने शहर के बाजारों में उत्सव का माहौल बना दिया है, जिससे हर तरफ खुशी और समृद्धि की झलक देखने को मिल रही है।

Advertisment

धनतेरस शुभ पूजन का समय शाम 7:16 से 8:20 बजे तक रहेगा :

शाहजहांपुर। धनतेरस के पावन पर्व पर लक्ष्मी–कुबेर पूजन के लिए शुभ मुहूर्त का इंतज़ार अब समाप्त हो गया है। इस वर्ष धनतेरस 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को मनाई जाएगी। बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारी प्रदीप मिश्र के अनुसार इस दिन शाम 7:16 बजे से रात 8:20 बजे तक का समय पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा। इसी दौरान माता लक्ष्मी, भगवान धनवंतरि और कुबेर जी की विधिवत पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर में उद्योग बंधु समिति में छाई उद्यमियों की समस्याएं, डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बोेले प्राथमिकता से होगा समाधान

शाहजहांपुर में कटरा- जलालाबाद रोड पर खाईखेड़ा चौराहा के पास भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत

Advertisment

जरा याद करो कुर्बानीः रेजांगला के 114 वीर अहीर सैनिकों की रज लेकर क्रांतिधरा शाहजहांपुर पहुंची कलशयात्रा का भव्य स्वागत, नायकों का वंदन

Diwali 2025 : पुराने दीपक जलाना शुभ या अशुभ? क्या है फलदायी तरीका?

शाहजहांपुर में कटरा- जलालाबाद रोड पर खाईखेड़ा चौराहा के पास भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत

Advertisment
Advertisment