Advertisment

धर्म कर्म : भगवान विष्णु हुए योगनिद्रा में, अब 4 माह नहीं होंगे कोई शुभ कार्य

आषाढ़ शुक्ल एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत हो गई है। देवशयनी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारी आचार्य प्रदीप जी महाराज से विशेष बातचीत हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि यह समय तप, व्रत और साधना के लिए विशेष माना जाता है।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
6291949977529862936

भगवान विष्णु Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । हर साल आषाढ़ शुक्ल एकादशी से भगवान विष्णु क्षीर सागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं। यह समय चातुर्मास कहलाता है जो चार महीनों तक चलता है। इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे सभी शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। रविवार को देवशयनी एकादशी 6 जुलाई को है

Advertisment

पावन अवसर पर टाउन के पास बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारी आचार्य प्रदीप जी महाराज ने यंग भारत टीम को विशेष बातचीत मे बताया कि धार्मिक मान्यता है कि इस काल में सभी देवता विश्राम करते हैं, इसलिए जीवन में स्थायित्व और शुभ फल देने वाले कार्य नहीं किए जाते। यह समय आत्मचिंतन, साधना, उपवास और भक्ति के लिए सर्वोत्तम होता है।

6291949977529862937
आचार्य प्रदीप जी महाराज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कब होंगे फिर से शुभ कार्य?

Advertisment

आचार्य ने समझाया कि जैसे इंसान थकान के बाद आराम करता है वैसे ही देवता भी एक नियत अवधि के लिए विश्राम करते हैं। इस दौरान शुभ कार्य करने से फल नहीं मिलते बल्कि बाधा आ सकती है। इसलिए सनातन परंपरा में यह समय व्रत, संयम और सेवा के लिए समर्पित है। आचार्य प्रदीप जी ने बताया कि भगवान विष्णु जब कार्तिक शुक्ल एकादशी को योगनिद्रा से जागते हैं तब देवोत्थान एकादशी मनाई जाती है। उसी दिन से पुनः विवाह आदि मांगलिक कार्य आरंभ हो सकते हैं।

चातुर्मास: संयम और साधना का समय

आचार्य जी ने बताया कि इस दौरान यह करें:

Advertisment

सात्विक भोजन करें

ब्रह्मचर्य और संयम का पालन करें

जप, पाठ, पूजा और व्रत को जीवन में अपनाएं

Advertisment

तुलसी पूजन व गौसेवा करें

और इनसे बचें

मांस, मदिरा, प्याज-लहसुन जैसे तामसिक पदार्थ

विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश जैसे संस्कार

असत्य भाषण, क्रोध और आलस्य

आचार्य प्रदीप जी महाराज ने कहा चातुर्मास सिर्फ़ व्रत का नाम नहीं, यह आत्मशुद्धि का अवसर है। यह चार महीने व्यक्ति को धर्म, संयम और साधना के मार्ग पर लाने का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें:

अब Neem Corridor के नाम से जाना जाएगा ककरा, मंत्री सुरेश खन्ना ने की पर्यावरणीय पहल

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

भावलखेड़ा की BDC बैठक में बिजली गुल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगाई अधिकारियों की क्लास

ADM और BSA की छापेमारी: तीन अमान्य स्कूल सील, एक-एक लाख जुर्माना ठोंका- ADM ने सैकड़ों बच्चों को सरकारी स्कूल में कराया दाखिला

Advertisment
Advertisment