Advertisment

जनता से सीधा संवाद: जलालाबाद तहसील में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन, अधिकारियों ने सुनीं समस्याएं

जलालाबाद तहसील में आयोजित “सम्पूर्ण समाधान दिवस” में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्साधिकारी ने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनीं। अधिकारियों ने सभी प्रार्थना-पत्रों का गंभीरता से अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण

author-image
maharaj singh
जनता से सीधा संवाद: जलालाबाद तहसील में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन, अधिकारियों ने सुनीं समस्याएं

जनता से सीधा संवाद: जलालाबाद तहसील में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन, अधिकारियों ने सुनीं समस्याएं Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। तहसील जलालाबाद में शुक्रवार को “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शाहजहांपुर, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर और मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं मौजूद रहे। सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की भीड़ तहसील परिसर में उमड़ पड़ी, जिन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं से जुड़े प्रार्थना-पत्र अधिकारियों को सौंपे।

 डीएम ने गंभीरता से सुनी शिकायतें 

सम्पूर्ण समाधान दिवस” में उमड़ी जनता
सम्पूर्ण समाधान दिवस” में उमड़ी जनता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना। दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत का निस्तारण लापरवाही या देर से नहीं होना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया कि सभी प्रार्थना-पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

पारदर्शी व प्रभावी रूप से समस्या निस्तारण का आश्वासन 

अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि शासन की पहली प्राथमिकता जनता को राहत पहुंचाना है और किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आम जनता को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं को सरलता से दूर करना है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कार्रवाई होगी।

अधिकारी रहे मौजूद, मिलकर किया निराकरण

समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी जलालाबाद सहित राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि “सम्पूर्ण समाधान दिवस” शासन और जनता के बीच संवाद का एक सशक्त मंच बन चुका है। इस मंच के माध्यम से जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो रहा है और लोग अब अधिक विश्वास के साथ अपनी बात शासन तक पहुंचा पा रहे हैं।

Advertisment

प्रभावी कार्रवाई के निर्देश 

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि समाधान दिवस से उन्हें अपनी बात सीधे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। कई लोगों ने अपनी भूमि, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक योजनाओं से जुड़ी समस्याएं दर्ज कराई। अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों को निस्तारित किया, जबकि शेष प्रार्थना-पत्रों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

इस प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस जनता और प्रशासन के बीच मजबूत संपर्क का प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है, जिसके जरिए लोगों को त्वरित न्याय और राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें 

शाहजहांपुर के राज्य विश्वविद्यालय पर कैबिनेट की भी मुहर, स्वामी चिन्मयानंद ने ऐतिहासिक उपहार से रचा नया अध्याय

Advertisment

शाहजहांपुर डीएम ने खन्नौत रिवर फ्रंट, बरेली मोड़ चौड़ीकरण और अजीजगंज कैनाल कार्य का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम और बाल मेलों की धूम

बिहार चुनाव पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का दावा फिर सच, एनडीए की प्रचंड जीत पर शाहजहांपुर में जश्न

Advertisment
Advertisment
Advertisment