Advertisment

Shahjahanpur News: झाड़ियों में रोती मिली नन्ही परी को नही लेने आया परिवार, चाइल्डलाइन की देखरेख में मासूम

शाहजहांपुर के निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के पास झाड़ियों में पड़ी मिली एक नवजात बालिका की किलकारियों ने संवेदनशील समाज से सवाल पूछे हैं। चाइल्डलाइन और बाल कल्याण समिति की तत्परता ने नन्हीं जान को नई उम्मीद दी है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

कहीं किसी मां की ममता ने दम तोड़ा कहीं समाज की संवेदनाएं झुक गईं। शहर के मध्य में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के पास झाड़ियों में मिली एक नवजात बालिका की सूनी किलकारी ने हर उस दिल को झकझोर दिया। जिसमें थोड़ी भी इंसानियत बाकी है। कोई सहारा नहीं कोई कपड़ा नहीं धूप और धूल से सना नन्हा सा जिस्म ऐसी हालत में जब स्थानीय लोगों ने झाड़ियों से एक मासूम की रोने की आवाज सुनी तो पल भर को सब कुछ थम-सा गया। पुलिस को सूचना दी गई जिसने तत्काल चाइल्डलाइन 1098 को बुलाया।

चाइल्डलाइन टीम मौके पर पहुंची और अपनी बाहों में समेटकर उस मासूम को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। डॉक्टरों की टीम ने तत्परता से इलाज शुरू किया। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना चाइल्डलाइन ने बाल कल्याण समिति को दी। समिति के अध्यक्ष अमितेश द्विवेदी, सदस्य अरविंद कुमार मिश्रा व मुनीश कुमार सिंह परिहार स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंचे और डॉक्टरों से मुलाकात कर शिशु की स्थिति की जानकारी ली। ये केवल एक बच्ची नहीं इंसानियत की परख है यह शब्द थे समिति अध्यक्ष के जब उन्होंने बच्ची को निहारते हुए चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बचपन की इस किरण को अंधेरे में न डूबने दें। विशेष नवजात शिशु देखरेख इकाई के इंचार्ज डॉ.अखिलेश कुमार एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरभि ने बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है लेकिन उसे लगातार निगरानी में रखा गया है। चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक विनय कुमार शर्मा सुपरवाइजर ज्ञान स्वरूप व डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिनव कुमार भी इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर साथ रहे।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: खुटार रेंजर को गुस्साए ग्रामीणों ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Advertisment

जनपद में नशे पर लगेगा पूर्ण विराम? जानिए कलेक्ट्रेट की बैठक में क्या लिए गए फैसले

शाहजहांपुर के 893 परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से समर कैंप, जिलाधिकारी ने जेवां विद्यालय में फीता काटकर किया शुभारंभ

Advertisment
Advertisment