/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/1000299539-2025-07-09-17-35-51.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान से जुड़ी एक अहम बैठक हुई। यह बैठक उनके विश्राम कक्ष में संपन्न हुई। इस अभियान का मकसद है कि लोगों के पुराने और कोर्ट में लंबित मुकदमे आपसी समझौते के जरिए सुलझाए जाएं जिससे अदालतों पर काम का बोझ भी कम हो और लोगों को जल्दी न्याय मिल सके।
यह अभियान 1 जुलाई से शुरू होकर 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसमें खासकर वैवाहिक विवाद, एक्सीडेंट क्लेम, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, सर्विस और प्रॉपर्टी से जुड़े मामले शामिल हैं। जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को चिह्नित कर मध्यस्थता के लिए भेजा जाए, जिससे आपसी सहमति से समाधान हो सके। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई कि वे इस अभियान का लाभ लें और अपने पुराने मामलों को सुलझाएं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/img-20250709-wa0013-2025-07-09-17-37-09.jpg)
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
बैठक के बाद एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिला जज ने पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर अपर जिला जज आशीष वर्मा, जज ओमप्रकाश मिश्र (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) और अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से
शाहजहांपुर : कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा
शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर और सरप्लस के खिलाफ शिक्षक संघ का हल्ला बोल, CM को संबोधित सौंपा मांगपत्र
शाहजहांपुर के SS College में कॉमर्स में AI की भूमिका पर विशेषज्ञों ने रखे विचार