Advertisment

लंबित मामलों के निपटारे के लिए जनपद न्यायाधीश ने की बैठक, लोगों से मध्यस्थता का लाभ उठाने की अपील

शाहजहांपुर में जिला जज विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मध्यस्थता अभियान को लेकर बैठक हुई। लोगों से अपील की गई कि वो अपने पुराने मुकदमों को आपसी समझौते से सुलझाएं। इसके बाद पीपल का पौधा भी लगाया गया।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान से जुड़ी एक अहम बैठक हुई। यह बैठक उनके विश्राम कक्ष में संपन्न हुई। इस अभियान का मकसद है कि लोगों के पुराने और कोर्ट में लंबित मुकदमे आपसी समझौते के जरिए सुलझाए जाएं जिससे अदालतों पर काम का बोझ भी कम हो और लोगों को जल्दी न्याय मिल सके।

Advertisment

यह अभियान 1 जुलाई से शुरू होकर 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसमें खासकर वैवाहिक विवाद, एक्सीडेंट क्लेम, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, सर्विस और प्रॉपर्टी से जुड़े मामले शामिल हैं। जनपद न्यायाधीश ने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों को चिह्नित कर मध्यस्थता के लिए भेजा जाए, जिससे आपसी सहमति से समाधान हो सके। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई कि वे इस अभियान का लाभ लें और अपने पुराने मामलों को सुलझाएं।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

Advertisment

बैठक के बाद एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिला जज ने पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर अपर जिला जज आशीष वर्मा, जज ओमप्रकाश मिश्र (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) और अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से

Advertisment

शाहजहांपुर : कुल्हाड़ी मारकर महिला की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा

शाहजहांपुर में स्कूल मर्जर और सरप्लस के खिलाफ शिक्षक संघ का हल्ला बोल, CM को संबोधित सौंपा मांगपत्र

शाहजहांपुर के SS College में कॉमर्स में AI की भूमिका पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

Advertisment
Advertisment