Advertisment

Shahjahanpur News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया

माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला कारागार, शाहजहाँपुर में एक दिवसीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

author-image
Harsh Yadav
 जिला कारागार शाहजहाँपुर में  विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला कारागार शाहजहाँपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

जनपद  के जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला कारागार, शाहजहाँपुर में एक दिवसीयविधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरका आयोजन किया गया।इस शिविर की अध्यक्षता प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) प्रियंका सिंहद्वारा की गई। अपने संबोधन में उन्होंने कारागार में बंदियों कोप्ली बार्गेनिंगकी प्रक्रिया के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि इस प्रणाली के अंतर्गत अधिकतम सात वर्ष तक की सजा वाले अपराध शामिल होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बंदी अपने मामूली अपराधों को स्वीकार कर प्ली बार्गेनिंग के माध्यम से शीघ्र न्याय प्राप्त कर सकते हैं, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आती है और न्यायालयों पर बोझ कम होता है।

 जिला कारागार शाहजहाँपुर में  विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
जिला कारागार शाहजहाँपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन Photograph: ( जिला कारागार शाहजहाँपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन)

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट, परौर थाने में रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : खुटार में दबंगों से परेशान परिवार का पलायन, छह माह बाद भी नहीं मिली न्याय

प्रभारी सचिव द्वारा बंदियों कोनिःशुल्क विधिक सहायता, उनकेकानूनी अधिकार, तथाअच्छे आचरणके महत्व पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।लीगल एड डिफेंस काउंसिल (एलएडीसी)के चीफश्री दिनेश कुमार मिश्राने भी शिविर में उपस्थित बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और निःशुल्क कानूनी सहायता का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। एलएडीसी के असिस्टेंटश्री विवेक शर्माने बताया कि भारत में प्ली बार्गेनिंग एक वैधानिक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य शीघ्र न्याय दिलाना और लंबित मामलों को सुलझाना है।स अवसर परजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफ़ज़लद्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।शिविर के अंत मेंजिला कारागार अधीक्षक  मिजाजी लालने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मेंश अजमल हसन रजा खां (डिप्टी एलएडीसीएस) शालिनी (असिस्टेंट एलएडीसीएस), डिप्टी जेलर  सुभाष यादव, डिप्टी जेलर  कृष्ण कुमार पाण्डेय, तथा बड़ी संख्या में बंदीगण उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : जलालाबाद में आरएसएस पर विवादित पोस्ट को लेकर बवाल: हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में नर्स ने की आत्महत्या, एसपी ने किया निरीक्षण

Advertisment
Advertisment