/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/diwali-market-2025-10-13-05-42-35.jpeg)
सोना चांदी की कीमत बढने पर आभूषण की खरीद करते दंपती Photograph: (महबूब खान)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः पांच दिवसीय दीपोत्सव से बाजार गुलजार होने लगा है। सुख, समृद्धि के इस पर्व की खरीद पर अमेरिका के टैरिफ व विविध देशों के बीच हो रहे युद्ध का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार समेत अन्य निवेश के मुकाबले के सापेक्ष लोग सोना, चांदी में निवेश कर रहे हैं, यही कारण है कि सोना में प्रति दस ग्राम 60 हजार तथा चांदी प्रति किलो 90 हजार कीमत बढ जाने के बावजूद खरीद में उत्साह है।
अभी और बढेगा सोना- चांदी का भाव, बोले व्यापारी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/diwali-market-2025-10-13-05-47-04.jpeg)
यंग भारत न्यूज ने टीम के साथ बाजार की पडताल की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सदर बाजार सराफा बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सर्राफ का कहना है कि रुस - युक्रेन, इजरायल- फलस्तीन तथा पाकिस्तान व तालिबान के बीच युद्ध के हालात से अंतरराष्ट्रीय सराफा में जबरदस्त उत्साह है, जिसका प्रभाव दीपावली बाजार पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि चांदी का व्यावसायिक उपयोग बढ जाने से सर्वाधिक दाम बढ रहे हैं। उन्होंने ग्राहकों से होलमार्क ज्वैलरी खरीद का भी आह़वान किया।
तो क्या ढाई लाख प्रति दस ग्राम तक पहुंच जाएगा सोना
युवा सराफा व्यापारी व विदेशी व्यापार में परास्नाक की शिक्षा प्राप्त करने वाले शाश्वत गुप्ता ने धनतेरस व दीपावली पर अभी और दाम बढने की संभावना जताई। कहा कि सोना, चांदी में सर्वाधिक सुरक्षित निवेश माना जाता है, यही कारण है कि दामों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। उन्होंनें तीन साल के भीतर सोना ढाई लाख प्रति दस ग्राम तथा चांदी पांच लाख रुपये किलो तक हो जाने की संभावना जताई।
नोट : सराफा समेत दीपावली बाजार व अन्य खबरों व विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर 9451959697 पर संपर्क करें।
यह भी पढें
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बढ़ा प्रदूषण स्तर, हवा में घुली धूल-मिट्टी; दीपावली से पहले बिगड़ी AQI
अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग