Advertisment

अचानक मेडिकल कॉलेज पहुंचे डीएम, मरीजों की लंबी कतार देखकर भड़के, बोले-अतिरिक्त काउंटर बढ़ाएं

शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। मरीजों की भीड़ देखते हुए पर्चा व दवा वितरण के लिए अतिरिक्त काउंटर व कियोस्क लगाने के निर्देश दिए।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-09-11 at 4.56.11 PM

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि मरीजों को पर्चा बनवाने और दवा वितरण के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025-09-11 at 5.06.05 PM
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण और दवा वितरण के लिए 3 से 4 अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएं, ताकि किसी मरीज को असुविधा न हो। साथ ही एक सप्ताह के भीतर पर्चा बनवाने के लिए कियोस्क मशीनें भी स्थापित की जाएं, जिससे मरीज स्वयं अपना पंजीकरण कर सकें और समय की बचत हो। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में आई बाढ़ के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिससे अस्पताल पर अतिरिक्त दबाव पड़ा है। ऐसे में यह जरूरी है कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, ताकि हर प्रभावित व्यक्ति को समय से उपचार मिल सके।

यह अधिकारी रहे मौजूद 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक सहित संबंधित चिकित्सक और अधिकारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें:

Advertisment

साउथ सिटी बाढ़ व धरना पर विवाद: कंपनी ने समिति पदाधिकारियों पर लगाया दुष्प्रचार व राजनीति का आरोप, कहा - नगर निगम भी निभाए जिम्मेदारी

शाहजहांपुर में 20 करोड़ की लागत से होगा दो सड़कों का निर्माण, शासन ने दी मंजूरी

यंग भारत की खबर का असर: टीम संग साउथ सिटी पहुंचे डीएम, बाढ बचाव को बाउंड्री दुरुस्त कराने व जलनिकासी सुधार के दिए निर्देश

Advertisment

प्रोजेक्ट अलंकार में चयनित शहर के दो ऐतिहासिक स्कूल, डीएम ने दी मंजूरी, जल्द बदलेगी दोनों की सूरत

Advertisment
Advertisment