/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/imgonline-com-ua-twotoone-dweyltal2pkf-2025-08-08-16-22-27.jpg)
डॉक्टर का संदिग्ध हालत में शव मिला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक निजी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर गिरजाशंकर (40) का शव उनकी कार में संदिग्ध हालत में मिला। वे दोपहर को अपनी पत्नी नीलम से सब्जी लेने जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। उनकी कार हथौड़ा चौराहे के पास खड़ी मिली, जहां काफी देर तक खड़ी रहने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को कार के अंदर बेहोशी की हालत में पाया और तत्काल उनके परिजनों को सूचित किया। उन्हें एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर के बहनोई राजवीर सिंह ने इस मौत पर हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि कार खुली हुई थी और चाबी टूटी हालत में स्टीयरिंग लॉक में फंसी थी। साथ ही डॉक्टर का मोबाइल फोन भी गायब है। उन्होंने बताया कि कार में सब्जी रखी थी, जिससे अंदेशा है कि वह बाजार से लौटते समय किसी साजिश का शिकार हुए। उनका कहना है कि डॉक्टर गिरजाशंकर का किसी से कोई विवाद भी नहीं था।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजीव कुमार के अनुसार, कार का निरीक्षण किया गया है और मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकलवाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर गिरजाशंकर के दो बेटे शिवा और ओम हैं। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
यह भी पढ़ें:
अब शाहजहांपुर में ही होगा कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई क्लीनिक, मंत्री ने किया शुभारंभ
शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई
शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग