Advertisment

shahjahanpur : बाल रोग विशेषज्ञ डा रमाकांत के अंतिम संस्कार में उमडे चिकित्सक, राजनेता, समाजसेवी व उद्यमी, जताया शोक

जिले के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा रमाकांत का मंगलवार को अंतिम संस्कार हो गया। जिले के सभी चिकित्सकों समेत सांसद, विधायक, राजनेता, समाजसेवी, उद्यमी व्यापारी पहुंचे। सभी ने दीपावली के दिन चिकित्सक के निधन पर गहरा दुख जताया। पुत्र दिव्यांश ने मुखाग्नि दी।

author-image
Narendra Yadav
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा रमाकांत के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों का हाथ जोड अभिवादन करते पुत्र दिव्यम गुप्ता, शिवम गुप्ता

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा रमाकांत के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों का हाथ जोड अभिवादन करते पुत्र दिव्यम गुप्ता, शिवम गुप्ता Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क : शाहजहांपुर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. रमाकांत का मंगलवार को गर्राघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें चेस्ट पेन की शिकायत के बाद लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां दीपावली के दिन उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से चिकित्सा जगत, समाजसेवी वर्ग और राजनीतिक क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया।

चेस्ट पेन होने पर लखनऊ में कराया गया था भर्ती 

 डा रमाकांत के कच्चा कटरा स्थित अस्पताल व आवास से मंगलवार को अंतिम यात्रा निकालकर गर्रा घाट स्वर्गधाम पर डा चिकित्सक का अंतिम संस्कार किया गया। आर्य समाज पद्धति से उनका अंतिम संस्कार किय गया। 

सांसद, एमएलसी समेत राजनेता, चिकित्सक, उद्यमी, व्यापारी रहे मौजूद 

 

डा रमाकांत के अंतिम संस्कार में सांसद अरुण सागर, एमएलसी डा सुधीर गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव आदि
डा रमाकांत के अंतिम संस्कार में सांसद अरुण सागर, एमएलसी डा सुधीर गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव आदि Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 

डां रमाकांत अंतिम संस्कार से लौटते आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डा विजय पाठक व शहर के लोग
डां रमाकांत अंतिम संस्कार से लौटते आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डा विजय पाठक व शहर के लोग Photograph: (वाईबीएन)

 

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा रमाकांत के अंतिम संस्कार में शामिल चिकित्सक समेत लोग
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा रमाकांत के अंतिम संस्कार में शामिल चिकित्सक समेत लोग Photograph: (वाईबीएन)

 

डा रमाकांत के अंतिम संस्कार में शामिल लोग
डा रमाकांत के अंतिम संस्कार में शामिल लोग Photograph: (वाईबीएन)

 

अंतिम संस्कार में सांसद अरुण सागर,  एमएलसी डा सुधीर गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव समेत परिजन मौजूद रहे। पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद, पूर्व विधायक राजेश यादव, आईएमए के वर्तमान अध्यक्ष डा. राकेश मेहरोत्रा, पूर्व अध्यक्ष डा. विजय पाठक, डा. एस.के. जैन, डा. सत्य प्रकाश मिश्रा, डा यूडी कपूर, डा परविंदर सिंह समेत आइएमए सचिव डा संजीव कनौजिया, डा रामनाथ टंडन , डा राकेश मल्होत्रा, डा राकेश दीक्षित, डा मोहित मोहन, डा रवि मोहन, , विकास कपूर ,पवन सिंह, डा विवेक टंडन, डा हिकमत उल्ला सिद्दीकी, जसविंदर सिंह बजाज , डा रूपेश सेठ, डा अमित वर्मा, डा नीरज अग्रवाल, डा विभोर जैन, डा गौरव मिश्रा, विक्रम गोस्वामी, डा अनूप सेठ, सुनील आंचल, डा डीएस माथुर, डा बृजेंद्र सक्सेना, डा एसपी सिंह, सीए संजय सक्सेना, विक्रम गोस्वामी, अरविंद सक्सेना, निर्भय अग्रवाल, पार्षद दिवाकर मिश्रा, वीरेंद्र गुप्ता, डा विमल रस्तोगी, डा संजय पाठक, डा वीपी सिंह आदि बडी संख्या में चिकित्सक, समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारी मौजूद रहे।

प्रमुख बिंदु

- चिकित्सक, समाजसेवी, राजनेता व उद्यमियों ने दी अंतिम विदाई, नम हुईं हजारों आंखें

- दीपावली के दिन लखनऊ में उपचार के दौरान हुआ निधन, मंगलवार को हुआ अंतिम संस्कार

-. पुत्र दिव्यम गुप्ता ने दी मुखाग्नि, मौजूद रहे शिवम गुप्ता भी


-  सांसद, विधायक, डॉक्टर व समाजसेवी बड़ी संख्या में पहुंचे।


- आइएमए प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने चिकित्सा जगत के लिए बताया बताया अपूर्णनीय क्षति

यह भी पढे

शाहजहांपुर में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस अधीक्षक ने दी सलामी

दीपावली पर 1400 मरीज पहुंचे अस्पताल : आतिशबाजी में 128 झुलसे, सिविल में दर्द से तड़पता रहा बच्चा, डॉक्टर नदारद

UP Electricity : दीपावली पर यूपी में बिजली खपत का नया रिकॉर्ड, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्य पीछे

शाहजहांपुर में दीपों के महासागर से आलोकित हुई, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान

 

Advertisment
Advertisment