Advertisment

शाहजहांपुर में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस अधीक्षक ने दी सलामी

जिले में पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बलिदानी पुलिस कर्मियों के साहस और समर्पण पर प्रकाश डाला।

author-image
Narendra Yadav
पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में स्मृति दिवस स्थल पर सैल्यूट करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में स्मृति दिवस स्थल पर सैल्यूट करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  शाहजहांपुर में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद पुलिस कर्मियों का साहस और समर्पण समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।

दो मिनट का मौन रखकर बलिदानी पुलिस कार्मिकों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति समारोह में मौन रखकर श्रद्धांजलि देते पुलिस अधिकारी व आरक्षी
पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति समारोह में मौन रखकर श्रद्धांजलि देते पुलिस अधिकारी व आरक्षी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

पुलिस लाइन में आयोजित  पुलिस समृति दिवस समारोह में विचार व्यक्त करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी
पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस समृति दिवस समारोह में विचार व्यक्त करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मंगलवार को सुबह ही पुलिस लाइन में स्मृति स्थल पर सभी पुलिस कार्मिक पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुष्पचक्र अर्पित करने के साथ सैल्यूट किया। अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस लाइन प्रभारी समेत पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सभी ने मौन धारण कर शहीदों को नमन किया और प्रदेश के बलिदानी पुलिस कर्मियों के नाम पढ़कर उनके अमर बलिदान को याद किया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सभी के नाम पढकर उनके बलिदान पर प्रकाश डाला। 

Advertisment

वित्तमंत्री ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि 

वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इंटरनेट मीडिया पर पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बलिदानियों के शौर्य व बलिदान को नमन किया। अन्य जिलों में पुलिस स्मृति दिवस को श्रद्धा व गौरव के साथ मनाया गया। 

पुलिस स्मृति दिवस के प्रमुख बिंदु 

- मंगलवार सुबह शाहजहांपुर पुलिस लाइन में आयोजित किया गया पुलिस स्मृति दिवस समारोह

- एसपी राजेश द्विवेदी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Advertisment

-  अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, पुलिस लाइन प्रभारी सहित समस्त अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे।


- कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के शहीद पुलिस कर्मियों के नाम पढ़े गए और उनके बलिदान की गाथा पर प्रकाश डाला गया।


- पुलिस कर्मियों ने अपनी वर्दी में अनुशासित पंक्ति में खड़े होकर सलामी दी, जिससे पूरे परिसर में श्रद्धा और गर्व का माहौल छा गया।

Advertisment

यह भी पढें

लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम, सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था में योगदान पर दिया जोर

पुलिस स्मृति दिवस 2025: शहीद पुलिसजनों के समर्पण और साहस को नमन, मुख्यमंत्री करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

Lucknow News: पुलिस स्मृति दिवस परेड के मद्देनजर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Lucknow Crime:चलती कार से पटाखे जलाने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर में दीपों के महासागर से आलोकित हुई, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान

Advertisment
Advertisment